Team India: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबल के लिए टीम इंडिया का काफिला कोलकाता से सीधा चेन्नई पहुंच गया है। दोनों टीमें यहां पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेलने उतरेगी। इसके लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम चेन्नई पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो जारी किया गया। इसमें देखा जा सकता है कि टीम होटल में सभी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ का शानदार स्वागत किया गया।
Team India के खिलाड़ियों का चेन्नई में शानदार स्वागत
बीसीसीआई द्वारा जारी वीडियो में खिलाड़ी पहले तो कोलकाता से उड़ान भरते हुए देखे गए। हवाई जहाज में तिलक वर्मा, संजू सैमसन व अर्शदीप सिंह समेत सभी खिलाड़ी जमकर मौज मस्ती करते हुए नजर आए। भारतीय जत्था इसके बाद चेन्नई में लैंड करने के साथ ही टीम होटल में पहुंचा। यहां सभी प्लेयर्स व स्टाफ का खास अंदाज में वेलकम किया गया।
होटल की स्टाफ ने सभी को फूलों की माला पहनाने के साथ-साथ माथे पर तिलक भी लगाया। वीडियो में सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल फूलों की माला पहने हुए दिख रहे हैं। वहीं तिलक वर्मा ने बड़ी ही तसल्ली के साथ अपने माथे पर तिलक करवाया।
जानकारी के लिए बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीमें 25 जनवरी को सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलने उतरने वाली है। चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम यानि चेपॉक के मैदान पर यह मैच आयोजित किया जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में उनकी कोशिश अगले मुकाबले को जीतकर सीरीज में अपनी अपराजेय बढ़त कायम रखने की होगी।
Kolkata ✈️ Chennai#TeamIndia have arrived for the 2nd #INDvENG T20I 😎
— BCCI (@BCCI) January 24, 2025
@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mlSXuJeVfh
Read More Here:
Ravindra Jadeja का धमाल: रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के खिलाफ झटके 5 विकेट!
Abhishek Sharma की लग्जरी कार, 250 की रफ्तार और गजब फीचरों से लैस
Arshdeep Singh ने क्यों मांगी Yuzvendra Chahal से माफ़ी? बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर दी स्पष्ट जानकारी