Team India Players to Feature in Ranji Trophy Next Round Matches Rohit Sharma Virat Kohli Rishabh Pant and Many More: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के जख्म अब भी ताजा होंगे क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-3 की हार के बाद संभव ही भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल गिरा होगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पास आ रही थी और उससे पहले ही कंगारुओं के हाथों हार शर्मनाक रही। उस हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि कैसे डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना खिलाड़ियों की फॉर्म को बनाए रखने में मदद करता है।

Team India Players to Feature in Ranji Trophy Next Round Matches Rohit Sharma Virat Kohli Rishabh Pant and Many More

कोच गौतम गंभीर ही नहीं बल्कि रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर और BCCI के पूर्व सचिव जय शाह भी कह चुके हैं कि भारतीय प्लेयर्स को डोमेस्टिक रेड बॉल क्रिकेट खेलना चाहिए। अब रणजी ट्रॉफी 2024-25 का अगला चरण 23 जनवरी से शुरू होने वाला है और अच्छी बात यह है कि टीम इंडिया के कई मौजूदा प्लेयर्स रणजी ट्रॉफी में वापसी की पुष्टि कर चुके हैं। या यूं कहें कि गौतम गंभीर ने अपना वादा पूरा कर दिखाया है।

भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड के लिए हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि वो 23 जनवरी से शुरू हो रहे मैच में मुंबई के लिए खेलेंगे, जिसका सामना जम्मू एंड कश्मीर से होगा। रोहित पिछले 17 साल में ऐसे पहले कप्तान होंगे, जो रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे। मुंबई के लिए यशस्वी जायसवाल भी अगला मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

ऋषभ पंत भी दिल्ली के लिए खेलने के लिए हामी भर चुके हैं, जो 7 साल बाद कोई डोमेस्टिक मैच खेल रहे होंगे। हाल ही में भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान बने शुभमन गिल भी रणजी ट्रॉफी में पंजाब के लिए अगला मैच खेलते हुए दिखेंगे। रवींद्र जडेजा सौराष्ट्र के लिए अगला मैच खेलेंगे, जिसमें उसका सामना दिल्ली से होगा। केएल राहुल भी कर्नाटक के लिए खेलने वाले थे, लेकिन कोहनी की चोट के कारण वो ऐसा नहीं कर पाएंगे।

विराट कोहली की वापसी

विराट कोहली ने आखिरी बार 2012 में कोई रणजी मैच खेला था। वो सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए नहीं खेलेंगे क्योंकि गर्दन में दर्द की समस्या के चलते उन्होंने 23 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली बनाम सौराष्ट्र मैच से नाम वापस ले लिया था। मगर PTI ने एक नई रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें दिल्ली के हेड कोच सरनदीप सिंह ने पुष्टि करके बटाया कि विराट कोहली 30 जनवरी से शुरू होने वाले दिल्ली बनाम रेलवे मैच में खेलते नजर आएंगे। विराट 12 साल बाद कोई रणजी ट्रॉफी का मैच खेल रहे होंगे।

Read More Here:

Champions Trophy की ओपनिंग सेरेमनी में क्यों नहीं जाएगी टीम इंडिया? सच जान रह जाएंगे हैरान

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम में बदलाव, Jos Buttler से छिनी ये बड़ी जिम्मेदारी, कोच ने दी जानकारी

IND vs ENG: 10 साल से इंग्लैंड को चित्त कर रहा भारत, पहले टी20 मैच से पहले जानें हेड टू हेड आंकड़े

रणजी ट्रॉफी में मुंबई की टीम स्टार से सजी, रोहित Rohit Sharma समेत इन खिलाड़ियों को मिला मौका