Asia Cup 2025: आईपीएल 2025 दिन प्रतिदिन रोमांचक होता जा रहा है। क्रिकेट फैंस की नज़रें जहां आईपीएल पर टिकी हुई है, वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की नज़र आईपीएल में खेल रहे हर एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर टिकी हुई है। BCCI आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की तैयारी कर रही है।

दरअसल इंडियन प्रीमियर लीग 2025 खत्म होने के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलेंगे उसके बाद एशिया कप की तैयारी में जुट जाएगें। ऐसे में BCCI आईपीएल में खेल रहे हर एक खिलाड़ी के प्रदर्शन पर नज़रे टिकाई हुई है। बता दें, एशिया कप के लिए टीम का चयन BCCI आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए करने वाली है। जिसके कारण सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन की कोशिश कर रहे हैं।

आईपीएल के बाद शुरू होगा 5 मैचों का टेस्ट सीरीज

आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों का टेस्ट सीरीज खेला जाना है। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है। टेस्ट सीरीज के बाद एशिया कप का आयोजन होगा, जिसकी तैयारी BCCI ने शुरू कर दिया है। बता दें, इस टूर्नामेंट के लिए प्लेइंग इलेवन में BCCI सलामी बल्लेबाज और शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को ऑपनिंग का मौका दे सकती है।

शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन

इस सीजन गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल शानदार बल्लेबाजी कर रहे है। उन्होंने अब तक खेले गए 8 मुकाबलों में अपने बल्ले से 305 रन निकालें है। वहीं यशस्वी की बात करें तो वह आईपीएल 2025 के शुरूआती मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहे थे लेकिन वह अपने फॉर्म में वापस आ गए है। अभी तक उन्होंने 9 मैचों में 356 रन बनाएं हैं।

बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मिल सकता है इन खिलाड़ियों को मौका (Asia Cup 2025)

एशिया कप में भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, शिवम दुबे को मौका दिया जाएगा। वहीं ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे होनहार खिलाड़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है।

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

गेंदबाजी के लिए मैदान में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा जैसे तेज तर्रार गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती नज़र आ सकते है।

Asia Cup 2025: संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान) शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

Read More: IPL 2025 में शाहरुख खान की टीम को इन 6 खिलाड़ियों ने दिया धोखा, टीम को हुआ 76 करोड़ का नुकसान

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।