Team India Probable Playing 11 IND vs NZ Match Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत (Team India) अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) से भिड़ेगा। यह मुकाबला 2 मार्च को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। भारत पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है और अब ग्रुप स्टेज को जीत के साथ समाप्त करना चाहेगा।

Team India Probable Playing 11 IND vs NZ Match Champions Trophy 2025

आपको बताते चलें कि अब तक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है, पहले मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) को 6 विकेट से हराया और फिर पाकिस्तान (Pakistan) को भी इसी अंतर से मात दी। न्यूजीलैंड भी अपने दोनों मुकाबले जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत इस मैच में किस संयोजन के साथ उतरेगा। भारत इस मैच को जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल करना चाहेगा।

Team India Probable Playing 11: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी

अवगत करवाते चलें कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) इस मैच में पारी की शुरुआत करेंगे। रोहित अभी तक अच्छी लय में नजर आए हैं और टीम को उनसे एक मजबूत शुरुआत की उम्मीद होगी। शुभमन गिल ने भी हालिया मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया है, और उनकी फॉर्म भारत के लिए अहम होगी। वहीं इस बीच यह भी बात सामने आ रही थी कि इस मैच में रोहित शर्मा को आराम देकर शुभमन गिल को वनडे कप्तानी का भार सौंपा जाएगा।

Team India Probable Playing 11: मध्यक्रम की जिम्मेदारी कोहली, अय्यर और राहुल पर

मध्यक्रम में विराट कोहली (Virat Kohli), श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और केएल राहुल (KL Rahul) होंगे। विराट कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं, और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उनकी भूमिका अहम होगी। श्रेयस अय्यर ने भी हालिया मुकाबलों में अच्छी बल्लेबाजी की है। वहीं, केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे और फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं।

Team India Probable Playing 11: ऑलराउंडर अक्षर, जडेजा और पंड्या होंगे अहम

टीम में तीन ऑलराउंडर : अक्षर पटेल (Axar Patel), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) शामिल होंगे। ये तीनों खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में सक्षम हैं। जडेजा और अक्षर स्पिन विभाग को मजबूती देंगे, जबकि हार्दिक पंड्या तेज गेंदबाजी के विकल्प के रूप में महत्वपूर्ण होंगे।

Team India Probable Playing 11: गेंदबाजी में अर्शदीप, कुलदीप और हर्षित को मौका

गेंदबाजी विभाग में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका दिया जा सकता है। कुलदीप की फिरकी न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, जबकि अर्शदीप और हर्षित नई गेंद से आक्रामक गेंदबाजी कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग 11 - भारत बनाम न्यूजीलैंड (Team India Probable Playing 11)

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।

READ MORE HERE :

WWE Elimination Chamber 2025 Match Cards में जॉन सीना से लेकर द रॉक तक, ये सुपरस्टार हैं शामिल

Steve Smith ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को सेमीफाइनल में पहुंचाकर कहा ‘हम शुरू से ही यही...’

IPL 2025 को लेकर टीमों ने कसी कमर, एमएस धोनी-रिंकू सिंह समेत इन धुरंधरों ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना

Champions Trophy: अफगानिस्तान पर गहरा संकट, सेमीफाइनल पर यहां अटकी है बात; देखिए पूरा समीकरण

"महान खिलाड़ी..." Steve Smith ने अफगानिस्तान के खिलाफ किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।