Team India Promotes Donate Organs Save Lives Campaign Including Virat Kohli Shubhman Gill Previously Announced by ICC Chairman Jay Shah: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक नई पहल शुरू की है और इस संबंध में बीसीसीआई ने एक वीडियो भी रिलीज किया है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर समेत कई नामी खिलाड़ियों ने सभी से अंग दान (Organ Donate) करने और संकट में लोगों की जान बचाने का आग्रह किया है। इससे पहले ICC के चेयरमैन जय शाह (Jay Shah) भी ऐसा कह चुके हैं।

Team India Promotes Donate Organs Save Lives Campaign Including Virat Kohli Shubhman Gill Previously Announced by ICC Chairman Jay Shah

BCCI द्वारा जारी किए गए वीडियो में विराट कोहली, मोहम्मद शमी, शुभमन गिल से लेकर रवींद्र जडेजा और हर्षित राणा ने भी अंग दान को बढ़ावा दिया। आपको याद दिला दें कि 'Donate Organ, Save Lives' मुहिम की शुरुआत अहमदाबाद में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच से पहले शुरू की गई है। सबसे पहले जय शाह ने इस मुहिम की शुरुआत और उसे बढ़ावा दिया था। विराट कोहली समेत अन्य भारतीय क्रिकेटरों ने अंग दान करने के फायदों से लोगों को अवगत कराया।

हाल ही में ICC चेयरमैन जय शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से ऑर्गन डोनेशन को बढ़ावा देने के लिए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया। उसमें उन्होंने लिखा, "12 जनवरी को अहमदाबाद में होने वाले भारत-इंग्लैंड तीसरे वनडे मैच से पहले हमें "Donate Organs, Save Lives" मुहिम की शुरुआत करके बहुत खुशी हो रही है।"

विराट कोहली ने BCCI द्वारा जारी हुए वीडियो में कहा, "आपके अंग, दूसरों को आपके जीवन के बाद भी जीने में मदद कर सकते हैं। आज ही पंजीकरण करें और हर जीवन को मायने दें।" वहीं शुभमन गिल ने भी लोगों से अंग दान करने का आग्रह करते हुए कहा, "जीवन के कप्तान बनें, जैसे एक कप्तान टीम को जीत की ओर ले जाता है वैसे ही आप अपने अंग दान का संकल्प लेकर किसी को जीवन दे सकते हैं।"

सीरीज में 2-0 से आगे है भारत

भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से हुआ था। पहला मैच नागपुर में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 248 रनों पर सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 68 गेंद शेष रहते मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया था। वहीं दूसरा मैच कटक में हुआ, जिसमें एक बार फिर टीम इंडिया ने 4 विकेट से बाजी मारी और इस बार कप्तान रोहित शर्मा ने 119 रनों की शतकीय पारी खेली थी। अब भारत अहमदाबाद में एक और जीत दर्ज कर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगा।

Read More Here:

मेगा पावर स्टार 'Ram Charan' ने लगाए ISPL 2025 में चार चाँद, Falcon Risers Hyderabad का किया समर्थन

Women’s Premier League 2025 के लिए हो जाइये तैयार, जानिये पूरा शेड्यूल और लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी

Legend 90 League: Martin Guptill की धुआंधार बल्लेबाजी से कांप उठा मैदान, बनाए 49 गेंदों पर 160 रन

Team India में हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के साथ हो रहा गलत, पूर्व क्रिकेटर ने कर डाला बड़ा दावा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।