Team India Victory Parade: भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। 29 जून, शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. जीत के बाद टीम इंडिया तय समय पर घर वापस नहीं आ सकी थी। बता दें कि टीम इंडिया अपने वतन लौट चुकी है, साथ ही बारबाडोस से टीम इंडिया सीधा दिल्ली पहुंची थी। टीम इंडिया के पहुंचने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर अलग ही नज़ारे दिखाई दिए हैं।
मुंबई एयरपोर्ट पर टीम इंडिया का जबरदस्त स्वागत देखें विडियो
आपको बता दें कि इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा हाथ में ट्रॉफी पकड़े हुए नज़र आए, साथ ही ट्रॉफी पकड़े हुए रोहित शर्मा के गले में विनिंग मेडल भी दिखाई दिया। विराट कोहली भी मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा ऋषभ पंत और बाकी खिलाड़ी भी नज़र आए, साथ ही यह विडियो काफी दिलचस्प हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने 29 जून, शनिवार को 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। खिताबी मुकाबले में 7 रनों से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब टीम इस चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ घर वापस लौट आई है।
विक्ट्री परेड के लिए स्पेशल बस
मुंबई में विक्ट्री परेड के लिए बीसीसीआई की ओर से एक खास बस तैयार की गई है, जो देखने में काफी खूबसूरत नजर आ रही है। बस के साइड में टीम इंडिया (Team India) की ट्रॉफी लेते हुए और जश्न मानते हुए बड़ी और विहंगम तस्वीर लगाई गई है। बस ऊपर से खुली हुई है, इसी में सवार होकर भारतीय खिलाड़ी करीब ड़ेढ किलोमीटर का एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और पूरी टीम बीसीसीआई के दफ्तर पहुंच जाएगी। बस के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे हैं।
READ MORE:
Ahmed Shahzad ने रिजवान के इस्लाम के एम्बेसडर वाले बयान पर दिया करारा जवाब
स्लीपिंग गद्दों पर फील्डिंग की प्रेक्टिस करते दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे!
हम इसी काबिल हैं...' Mohammad Rizwan ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना
हमें टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कमी खलेगी' Suryakumar Yadav