Ireland Tour के लिए टीम आयरलैंड पहुंची, जोश में नजर आई Team India

बीसीसीआई (BCCI) ने आज सुबह टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फ़ोटोज़ शेयर करते हुए उनके इस दौरे के लिए रवाना होने की जानकारी दी थी। 18 अगस्त को शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 मैच खेलने हैं। 

author-image
By Puneet Sharma
image credit bcci

image credit bcci

New Update

आयरलैंड दौरे (Ireland Tour) के लिए भारतीय टीम (Team India) आज आयरलैंड पहुँच गई है। इस टीम में शामिल वेस्टइंडीज सीरीज (West Indies Series) में खेलने वाले खिलाड़ी पहले ही आयरलैंड पहुँच चुके हैं। बीसीसीआई (BCCI) ने आज सुबह टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फ़ोटोज़ शेयर करते हुए उनके इस दौरे के लिए रवाना होने की जानकारी दी थी। 18 अगस्त को शुरू हो रहे इस दौरे पर टीम इंडिया को 3 टी20 मैच खेलने हैं। 

ये भी पढ़ें:  ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा

आयरलैंड के लिए रवाना होने से पूर्व जोश में दिखी टीम इंडिया 

भारतीय क्रिकेट टीम अपने आगामी आयरलैंड दौरे के लिए आज आयरलैंड पहुँच गई। इस सीरीज में 3 टी20 मैच 18, 20 और 23 अगस्त को डबलिन में खेले जाने हैं। इस सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होंगे। वेस्टइंडीज सीरीज में टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी पहले ही आयरलैंड जा चुके थे। 

आयरलैंड दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किए गए जसप्रीत बुमराह और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की इस दौरे से टीम इंडिया में वापसी हो रही है। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जो अपनी इंजरी के कारण पिछले लगभग 1 साल से बाहर चल रहे थे। इसी तरह लंबे समय से चोटिल एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम में वापसी हुई है। 

ये भी पढ़ें:  Independence Day: खेल जगत भी डूबा जश्न में, खिलाड़ियों ने दी सबको बधाई

इसके अलावा टीम में जितेश शर्मा, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद की भी वापसी हो रही है। एशियाई खेलों में टीम का नेतृत्व पाने वाले ऋतुराज गायकवाड टीम के उपकप्तान होंगे। टीम इंडिया में पहली बार जगह बनाने वाले रिंकू सिंह पर सबकी निगाहें रहेंगी। जो फिनिशर की भूमिका में नज़र आएंगे। टीम इंडिया का ये लगातार दूसरे साल आयरलैंड दौरा होगा। इससे पहले पिछले साल भी टीम इंडिया आयरलैंड के दौरे पर जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन

आयरलैंड टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: 

image credit bcci

जसप्रीत बुमराह  (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई , प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान। 

#BCCI #Jasprit Bumrah #team india #Ireland Tour #West Indies Series
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe