Team India: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टी20 में भारतीय टीम ने बवाल मचा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है जहां टीम इंडिया ने रनों की वर्षा कर दी। मेन इन ब्लू ने 20 ओवर के भीतर 247 रनों का एक नामुमकिन सा स्कोर खड़ा किया। इसका सबसे ज्यादा श्रेय ओपनर अभिषेक शर्मा को जाता है। इस युवा बल्लेबाज ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना दूसरा शतक ठोक दिया। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से भारत की बैटिंग के बारे में बात करने वाले हैं।

Team India ने इंग्लैंड के खिलाफ खड़ा किया नामुमकिन सा स्कोर

पारी की शुरुआत में संजू सैमसन ने जोफ्रा आर्चर के पहले ओवर में 16 रन ठोके। हालांकि संजू अपनी पारी को अधिक लंबा नहीं खींच सके और 7 गेंदों पर 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में 15 बॉल पर 24 रन जड़े। कप्तान सूर्यकुमार यादव 2 के स्कोर पर चलते बने।

वहीं इन सबके बीच दूसरे छोड़ पर खड़े सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा तूफानी बल्लेबाजी करते रहे। 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना अर्धशतक महज 17 गेंदों पर जड़ दिया। वहीं दूसरी फिफ्टी अभिषेक ने 20 बॉल पर लगाकर भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज सैंकड़ा बना दिया। बाएं हाथ के बैटर ने अपनी दूसरी टी20 सेंचुरी पूरी करने के लिए 37 गेंदों का सामना किया।

आउट होने से पहले अभिषेक ने 54 गेंदों पर 13 छक्के व 7 चौकों की मदद से 135 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 250 का रहा। उनके अलावा ऑलराउंडर शिवम दुबे ने भी 13 गेंदों में 30 रनों का अहम योगदान दिया।

यहां देखें ट्वीट:

Read More Here:

Team India ने अंडर 19 विश्वकप का खिताब जीतकर रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर सभी ने की तारीफ़, देखें रिएक्शन!

BCCI Naman Awards: BCCI नमन अवॉर्ड की पूरी विनर लिस्ट, पंजाब किंग्स के शशांक सिंह और सरफराज समेत बुमराह-मंधाना को पुरस्कार

BPL 2025 Match Fixing: क्रिकेट में फिर से मैच फिक्सिंग? IPL जैसी पड़ोसी देश की लीग में बवाल; 4 टीमें और 10 खिलाड़ियों पर होगा एक्शन

Sachin Tendulkar ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड जीतने के बाद दिया कड़क भाषण, नए क्रिकेटरों को भी दी ये सलाह!