Shreyas Iyer की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शाही एंट्री, हैरान हुए फैंस!

भारतीय बल्लेबाज Shreyas Iyer श्रीलंका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय पुरुष सीनियर टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनके अलावा कुछ उभरते सितारे 6 जुलाई से शुरू होने वाले जिम्बाब्वे दौरे का हिस्सा बनने वाले हैं।

author-image
By Shubham Singh
Team India Shreyas Iyer return to international cricket

Team India Shreyas Iyer return to international cricket

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

T20 World Cup के बाद टीम इंडिया Zimbabwe के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलेगी। ये 5 मैचों की सीरीज होगी। जिसकी शुरुआत 5 जुलाई से होगी। इसके बाद भारतीय टीम जुलाई अगस्त में Sri Lanka के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। भारत के मुख्य कोच के रूप में Gautam Gambhir की संभावित नियुक्ति Shreyas Iyer के अंतर्राष्ट्रीय करियर में नई जान फूंक सकती है। गंभीर और अय्यर के बीच की साझेदारी, जिसे आईपीएल में बड़ी सफलता मिली, भारतीय क्रिकेट टीम में अय्यर की वापसी की कुंजी हो सकती है।

जिम्बाब्वे और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में जगह'

PTI की खबर के मुताबिक, गौतम गंभीर के कोच बनने के ​बाद आईपीएल चैंपियन कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है। अय्यर को पांच मैचों की टी 20 सीरीज में भी जगह दी जा सकती है। हो सकता है कि वे टीम इंडिया की कप्तानी करते भी नजर आएं। रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले हफ्ते तक हो सकता है।

आईपीएल के स्टार खिलाड़ियों को मौका'

रिपोर्ट के मुताबिक, जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज में आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह दी जा सकती है। अभिषेक शर्मा, रियान पराग, मयंक यादव, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, विजयकुमार वैश्यक और यश दयाल जैसे खिलाड़ी शिविर में हैं, जिनमें से कुछ को जिम्बाब्वे टीम में शामिल करने की उम्मीद है। इस बीच, रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रित बुमरा सहित भारतीय वरिष्ठ खिलाड़ी शेष सीज़न के लिए वनडे और टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

फरवरी में खेला था इंटरनेशनल मैच'

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ इस साल फरवरी में खेला था। ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच था। जबकि आखिरी टी 20 ​पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और वनडे साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर 2023 में खेला था। श्रेयस ने 59 मैचों में 49.64 के औसत से 2383 और 51 टी 20 इंटरनेशनल में 30.66 के औसत से 1104 रन जड़े हैं। अय्यर ने इस सीजन आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 14 मैचों में 39 के औसत और 146.86 के स्ट्राइक रेट से 351 रन जड़े हैं।

 

READ MORE HERE :

हेड कोच के पद के लिए इंटरव्यू देने BCCI के ऑफिस पहुंचे Gautam Gambhir, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Trent Boult ने T20 क्रिकेट को हमेशा के लिए कहा 'बाय-बाय'

4 Overs- 4 Maidens- 3 Wickets, Lockie Ferguson ने रचा इतिहास

Pakistan Team की इस कमी को टीम के हेड कोच Gary Kirsten ने सबके सामने किया एक्सपॉज!

#shreyas iyer #t20 world cup #Sri Lanka #Gautam Gambhir #Zimbabwe #PTI
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe