Asia Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, तिलक वर्मा को बनाया गया कप्तान

इमर्जिंग Asia Cup 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा करते हुए नजर आने वाले हैं और अभिषेक शर्मा को इंडिया ए का उपकप्तान बनाया गया है। CRICKET

author-image
By Praveen Mishra
Tilak Varma india a

Asia Cup 2024

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

Asia Cup 2024: आज के दौर में बहुत ही अधिक क्रिकेट होती है और इसी कड़ी में अब टीम इंडिया एक और टूर्नामेंट में खेलती हुई नजर आने वाली है। दरअसल, इसी महीने इमर्जिंग एशिया कप 2024 ओमान में खेला जाना है और इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। बता दें कि यह टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है और ऐसे में इस टीम में सभी युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

हालांकि, टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स भी शामिल हैं, जो भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं। इस टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा करते हुए नजर आएंगे, जिन्हें हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टी20 सीरीज के एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। तो वहीं इसमें युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का नाम भी शामिल है, जो भारत के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Asia Cup 2024: तिलक वर्मा कप्तान तो अभिषेक शर्मा बने उपकप्तान 

इमर्जिंग एशिया कप टी20 2024 के लिए भारत की कप्तानी की जिम्मेदारी तिलक वर्मा को सौंपी गई है। तिलक इससे पहले भी घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की कप्तानी कर चुके हैं और अब भारत ए की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। तिलक को जब भी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका मिला है उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से वर्मा को इंडिया ए की कप्तानी सौंपी गई है।

तो वहीं अभिषेक शर्मा को इस टीम का उपकप्तान बनाया है। अभिषेक ने आईपीएल 2024 में अपने बेहररीब प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया था और इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया के किए डेब्यू करने का मौका मिला था। अब यह खिलाड़ी इंडिया ए की इमर्जिंग एशिया कप में उपकप्तान बन चुका है।

भारत ए की इस टीम में स्पिनर के रूप में साई किशोर, ऋतिक शौकीन और राहुल चाहर को शामिल किया गया है। तो वहीं तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज और रसिख सलाम को दी गई है।

इमर्जिंग एशिया कप 2024 के लिए इंडिया ए का स्क्वॉड 

तिलक वर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, निशांत सिंधु, रमनदीप सिंह, नेहाल वढेरा, आयुष बडोनी, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर), साई किशोर, ऋतिक शौकीन, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अंशुल कंबोज, आकिब खान, रसिख सलाम।

READ MORE HERE :

Women Team India: कैसे भारतीय महिला टीम को सेमी फाइनल में मिल सकती है जगह? एक ही आर्टिकल में जानिए पूरे समीकरण

इंग्लैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद Shan Masood से छीनी जाएगी कप्तानी, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स

इंग्लैंड से मिली बेईज्जती वाली हार के बाद Shan Masood ने दिया ये ज्ञान! इन खिलाड़ियों के सिर फोड़ा हार का ठीकरा

PAK vs ENG: क्या है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका का हाल, हुए बड़े बदलाव

#Asia Cup #Tilak Varma #Abhishek Sharma #TEAM INDIA A
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe