Team India Squad For England T20 Series 2025 Gautam Gambhir Targeted Doing Politics Over Harshit Rana Selection: BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड घोषित कर दिया है। सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे, पिछली पांच पारियों में तीन शतक जड़ने वाले संजू सैमसन फिर से कहर बरपाना चाहेंगे, वहीं टीम इंडिया से बाहर होने की अटकलों के बीच अभिषेक शर्मा को फिर से मौका मिला है। मगर इस बीच एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसके कारण हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) सवालों के घेरे में आ गए हैं।

Team India Squad For England T20 Series 2025 Gautam Gambhir Targeted Doing Politics Over Harshit Rana Selection

अभी कुछ दिन पहले की बात है जब एक मीडिया इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने गंभीर पर निशाना साधा था। मनोज और गंभीर की खींचतान उन दिनों से चली आ रही है जब 2015 में एक रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान दोनों की लड़ाई हो गई थी। गंभीर को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने मनोज तिवारी को बाहर जाकर पीटने की धमकी दे डाली थी। यहां तक कि उन्होंने अंपायर को धक्का भी दे दिया था।

खैर यहां हम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हर्षित राणा के चयन पर बात कर रहे हैं। एक हालिया इंटरव्यू में मनोज ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हर्षित के चयन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि, "पर्थ टेस्ट में आकाशदीप की जगह हर्षित राणा को खिलाया गया। ऐसा कैसे हो सकता है? आकाशदीप ने क्या गलत किया था? उन्होंने बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ काफी बढ़िया गेंदबाजी स्पेल किए थे।"

गौतम गंभीर पर साधा निशाना

मनोज तिवारी ने गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा था कि, "टीम इंडिया में खिलाड़ियों के चयन और प्लेइंग इलेवन तैयार करने की प्रक्रिया सही नहीं है। हर्षित राणा के सपोर्ट में आकर आकाशदीप को ड्रॉप कर दिया गया। अगर आपको लगता है कि हर्षित राणा इतने ही अच्छे हैं तो उन्हें दूसरे टेस्ट के बाद ड्रॉप क्यों कर दिया गया? आकाशदीप को बोलने का कोई अधिकार नहीं।"

Read More Here:

चैंपियंस ट्रॉफी में लीग स्टेज के मैच नहीं खेल पाएंगे Jasprit Bumrah! भयंकर संकट में Team India

BBL 2024-25: क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुई चमत्कारिक घटना, पिता ने बेटे के 'सिक्सर' का पकड़ा कैच

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिला मौक़ा, BCCI के ऊपर फैंस ने उठाए सवाल!

Steve Smith ने Big Bash League में किया कमाल, कमाल कर है स्टैट्स, देखें लिस्ट