टीम इंडिया (Team India) ने पहले टी20 मुक़ाबले (Ind vs Ire) में आयरलैंड को हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। भारत ने आयरलैंड को बारिश के कारण पूरे नहीं हो सके मैच में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 2 रनों से हराया। इस मैच से वापसी कर रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी शानदार गेंदबाजी के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
ये भी पढ़ें: Wahab Riaz ने किया संन्यास का ऐलान, WC 2015 में वॉटसन को नाच नचाया था
बुमराह की यादगार वापसी
इस मैच से एक जमाने बाद वापसी कर रहे कप्तान जसप्रीत बुमराह ने की शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी वापसी को यादगार बनाते हुए पहले ही ओवर में आयरिश टीम को दो झटके दिए। उन्होंने पहले सलामी बल्लेबाज एंड्रयू बालबर्नी को 4 रन पर पेवेलियन की राह दिखाई, इसके बाद बुमराह ने इसी ओवर में ही लोर्कन टकर को चलता किया।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup 2023 के लिए England ने टीम चुनी, कई हैरानी भरे फैसले लिए
कृष्णा और बिश्नोई की भी अच्छी गेंदबाजी
टीम इंडिया (Team India) ने इस मैच में 6 गेंदबाजों का प्रयोग किया। भारत के सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। इस मैच से वापसी कर रहे एक और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। इनके प्रयासों से आयरलैंड की टीम मुश्किल में पड़ गई थी। एक समय उसका स्कोर 5 विकेट पर 31 रन था।
बैरी मैक्कार्थी और कर्टिस कैंपर ने सम्मानजनक स्कोर तक पहूँचाया
इसके बाद कर्टिस कैंपर और मार्क अडायर ने टीम की स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन 59 के स्कोर पर 6 विकेट के रूप में मार्क अडायर भी पेवेलियन लौट गए। लेकिन फिर बैरी मैक्कार्थी और कर्टिस कैंपर ने पारी को संभाला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को स्कोर तक पहूँचाने का काम किया।
ये साझेदारी कर्टिस कैंपर के आउट होने से टूटी, जिन्होंने आउट होने से पहले 39 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके बावजूद बैरी मैक्कार्थी एक छोर से टिके रहे और नाबाद फिफ़्टी लगाई। उनकी पारी की बदौलत आयरलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कप्तान जसप्रीत बुमराह के टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने के निर्णय को सही साबित किया।
ये भी पढ़ें: ODI World Cup: Rohit Sharma को आई युवी की याद, अय्यर और केएल पर ये कहा
अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने खोए 2 विकेट
इस मैच में ओपनिंग करने उतरे दोनों सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और रुतुराज गायकवाड ने सधी हुई शुरुआत की। दोनों मिलकर स्कोर 46 तक ले गए। तभी तेजी से रन बनाने के प्रयास में यशस्वी पेवेलियन लौट गए, इसके बाद बल्लेबाजी करने आए तिलक वर्मा भी आए और गए। उन्होंने स्कोरर को कष्ट नहीं दिया।
ये भी पढ़ें: Ravi Shastri ने सुलझाई नंबर 4 की गुत्थी, Kohli को खिलाने की दी सलाह
ये दोनों विकेट क्रेग यंग ने लगातार 2 गेंदों पर हासिल किए। इसके बाद संजू सैमसन बल्लेबाजी करने उतरे ही थे, कि बारिश हो गई। इसके बाद मैच आगे नहीं हो सका और टीम इंडिया ने डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर 2 रनों से इस मैच में जीत हासिल की। अगला मैच 20 तारीख को खेला जाएगा।