विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) मैच आज से शुरू हो गया है। ये मुक़ाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच लंदन के द ओवल मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे। इससे पहले मैच के शुरू होने से पूर्व उन्होने 2 मिनट का मौन भी रखा था। खिलाड़ियों के ऐसा करने की वजह हाल ही में भारत में हुए ट्रेन एक्सीडेंट के शिकार लोगों को श्रद्धांजलि देना और इस दुर्घटना में घायल लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना था।
टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ी और पूर्व खिलाड़ी भी इस घटना पर पहले ही दुख प्रकट कर चुके हैं। BCCI ने निर्णय लिया था कि इस फाइनल मैच से पहले इस दुर्घटना पर लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की जाएगी। बीसीसीआई ने ट्वीट करके इसकी जानकारी भी दी थी।
ये भी पढ़ेंः WTC Final: R Ashwin प्लेइंग इलेवन से बाहर, सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन
BCCI ने किया था ट्वीट
The Indian Cricket Team will observe a moment of silence in memory of the victims of the Odisha train tragedy ahead of the start of play on Day 1 of the ICC World Test Championship final at The Oval.
The team mourns the deaths and offers its deepest condolences to the families… pic.twitter.com/mS04eWz2Ym
ये भी पढ़ेंः WTC Final: शास्त्री, पोंटिंग और अकरम के दावे पर, Rahul Dravid ने रिएक्शन देते हुए कही बड़ी बात
बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा था कि "हम ओडिशा के बालासोर की दुर्घटना (balasore accident) से दुखी हैं और लोगों के साथ हैं। यही दर्शाने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम ओवल में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले ओडिशा ट्रेन त्रासदी के पीड़ितों की याद में एक पल का मौन रखेगी।"
आगे बीसीसीआई ने कहा कि "टीम मौतों पर शोक व्यक्त करती है और उन सभी लोगों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है जिन्होंने दुखद रूप से अपनी जान गंवाई। प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए टीम इंडिया काली पट्टी बांधेगी।"
ये भी पढ़ेंः 3 खिलाड़ी जिनके लिए आखिरी साबित हो सकता है ये WTC Final, लिस्ट में पहला नाम हैरान कर देगा
हाल ही में हुई थी ये त्रासदी
2 जून को ओडिशा के बालासोर में कोरोमंडल एक्सप्रेस ‘लूप लाइन’ पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई, जिससे कोरोमंडल एक्सप्रेस के अधिकतर डिब्बे पटरी से उतर गए। उसी समय वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के भी कुछ डिब्बे कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा कर पटरी से उतर गए। इस हादसे में 288 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, साथ ही 1100 लोग घायल भी हुए थे।