21 MAY को नहीं इस दिन TEAM INDIA होगी WC के लिए रवाना

भारतीय टीम को खेलना पड़ेगा वर्ल्ड कप से पहले एक वार्म अप मैच और दो बैच में रवाना होगी भारतीय टीम न्यूयॉर्क के लिए आईपीएल के फाइनल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी कब जाएंगे न्यूयॉर्क आइए बताते है इस लेख में

author-image
By Rahul Faujdar
New Update
y
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय टीम 2024 T20 वर्ल्ड कप से पहले एक ही वार्म अप मैच खेल पाएगी वहीं वेस्टइंडीज जो कि इस साल T20 वर्ल्ड कप की होस्ट भी है वह दो वार्म अप मैच खेलेगी और जो भारतीय टीम का वार्म अप मैच खेला जाएगा वह फ्लोरिडा में ही खेला जाएगा अभी किस टीम के साथ खेला जाएगा यह पुष्टि नहीं हुई है लेकिन इतना कंफर्म है कि भारतीय टीम दो वार्म अप मैच नहीं एक ही वार्म अप मैच खेल पाएगी T20 वर्ल्ड कप से पहले।

इंडियन क्रिकेट काउंसिल और वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने यह प्रस्ताव रखा है कि भारतीय टीम फ्लोरिडा में एक वार्मअप मैच खेले जबकि बीसीसीआई और भारतीय खिलाड़ियों का यह मानना है कि वह आईपीएल के बाद बहुत थके होंगे और न्यूयॉर्क से फ्लोरिडा तक आना-जाना और यह ट्रैवल करना काफी थकावट वाला सफर हो सकता है उसके अलावा सिर्फ एक प्रैक्टिस मैच खेल के वापस न्यूयॉर्क आना बहुत ज्यादा हेक्टिक हो सकता है लेकिन क्योंकि भारतीय वार्मअप मैच भी टेलीविजन पर दिखाए जाते हैं और उनसे आईसीसी को बहुत ज्यादा फायदा होता है इसलिए अभी तक उन्होंने शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन यह कंफर्म है कि एक वार्म अप मैच तो भारतीय टीम को खेलना ही पड़ेगा वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड को अगर छोड़ दिया जाए क्योंकि उन दोनों ही टीमों की T20 सीरीज चलेगी इन दोनों टीमों के अलावा बाकी सारी टीमों को 2-2 वार्म अप मैच खेलने को मिलेंगे।

भारतीय टीम पहले न्यू यॉर्क के लिए 21 मई को रवाना होने वाली थी लेकिन अब खबर आई है कि भारतीय टीम दो बैच में न्यू यॉर्क के लिए रवाना होगी और पहला बैच 25 मई को जाएगा और दूसरा बैच 26 मई को जाएगा वही जो खिलाड़ी आईपीएल फाइनल में भाग लेंगे वह खिलाड़ी 26 में के बाद अगले दिन न्यू यॉर्क के लिए रवाना होंगे।

भारतीय टीम के पहले तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले जाएंगे जिनमें से पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा फिर 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा और 12 जून को यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के साथ खेला जाएगा लीग का आखिरी मुकाबला कनाडा के खिलाफ होगा जो की फ्लोरिडा में 15 जून को खेला जाएगा। और उसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी।


Read more here:

KKR के CEO ने बताया ROHIT SHARMA और ABHISHEK NAIR के बीच की बात

DRAVID का कोचिंग कॉन्ट्रैक्ट खत्म, WHO WILL BE INDIA NEW COACH

DC vs LSG Dream 11 Prediction: Rahul को बनाओ कप्तान, होगी बंपर विनिंग

DC VS LSG PREVIEW- क्या DC करेगी LSG को PLAYOFFS की RACE से बाहर ?DC VS LSG PREVIEW- क्या DC करेगी LSG को PLAYOFFS की RACE से बाहर ?

 

Latest Stories