मौजूदा समय में टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आईपीएल में शिरकत करते नजर आ रहे हैं जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का कार्यक्रम काफी ज्यादा व्यस्त नजर आ रहा है। आपको बता दे कि आईपीएल के बीच बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के उन 12 मैचो का शेड्यूल जारी कर दिया है, जो उन्हें आईपीएल के बाद खेलना है, जिसमें उन्हें वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों का सामना करना है। ऐसे में देखा जाए तो आईपीएल के बाद खिलाड़ी पूरी तरह से तैयारी में जुट जाएंगे।

Team India: भारत दौरे पर आएगी वेस्टइंडीज की टीम

Team India

आईपीएल के बाद 2 से 6 अक्टूबर के बीच वेस्टइंडीज की टीम भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच दो मेचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी हैं। दरअसल यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र को लेकर काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत इस बार जीत हासिल करने के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा। वही दूसरा टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.

तीनो फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका का करना होगा सामना

वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को दक्षिण अफ्रीका का सामना करना है जो भारत में काफी लंबे दौरे पर आएगी। दोनों टीमों के बीच यहां पर दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच सबसे पहले तो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज होगा जो 14 से 18 नवंबर से शुरू होगा।

वही टेस्ट श्रृंखला के खत्म होते ही 30 नवंबर से एक दिवसीय मैच खेला जाएगा और वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद भारत को 5 टी-20 मैचों की मेजबानी करनी है जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर को कटक स्टेडियम के साथ होगी। यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो इस साल के अंत तक भारत का शेड्यूल पूरी तरह से बिजी रहने वाला है।

Read Also: "टीम इंडिया में खेलने के बाद 2-3 लोग ही ऑटोग्राफ मांगते थे और अब..." Jitesh Sharma ने RCB को दिया अपनी लोकप्रियता का पूरा श्रेय

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।