जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है, वैसे-वैसे एकदिवसीय विश्व कप 2023 (World Cup 2023) नजदीक आ रहा है। वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जाएगा, जिसका दुनियाभर के फैंस बड़ी ही बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।
क्रिकबज के एक रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को होगा और फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। बता दें कि आईसीसी ने अभी तक फाइनल शेड्यूल जारी नहीं किया है, लेकिन टूर्नामेंट का संभावित शेड्यूल सामने आ गया है।
ये भी पढ़ें: मुंबई की जीत में चमके Surya, ईशान ने भी खेली धमाकेदार पारी; पंजाब की 5वीं हार
ODI World Cup 2023:
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) May 10, 2023
- Start on October 5 and end on November 19
- England, New Zealand to play #WorldCup2023 opener in Ahmedabad
- India's opening match will be against Australia in Chennai
- India vs Pakistan on October 15th
(Source: Cricbuzz)#CricketTwitter
इनके बीच होगा पहला मैच
रिपोर्ट के अनुसार, वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से करेगी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के ये मुकाबला चेन्नई में एमए चिंदबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
15 अक्टूबर को महा मुकाबला
इसके अलावा भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच की तारीख भी सामने आ गई है। ये मैच 15 अक्टूबर को होगा। ये मैच किस मैदान पर खेला जाएगा, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है।
बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के मैचों के लिए कुछ शहरों को चुना है। इनमें अहमदाबाद के अलावा कोलकाता, दिल्ली, इंदौर, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट, रायपुर और मुंबई को आगामी वर्ल्डकप के लिए चुना गया है, यहां टूर्नामेंट के मैच होंगे। वहीं मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Virat Kohli के लिए अभिशाप है 120 से नीचे का स्ट्राइक रेट, हर बार हार जाती है टीम
10 टीमें लेंगी हिस्सा
इस बार वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी, जिसमें 8 ने टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बाकी दो टीमें क्वालीफायर खेलकर आएंगी। हर टीम को कम से कम 9 मैच खेलने होंगे। वहीं वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 48 मैच खेले जाएंगे।
भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका नई टीम के तौर पर एंट्री कर चुकी है। अंतिम दो स्थान के लिए जिम्बाब्वे में जून-जुलाई में क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के माध्यम से भरे जाएंगे जिसमें दो पूर्व चैंपियन, वेस्टइंडीज और श्रीलंका, नीदरलैंड, आयरलैंड, नेपाल, ओमान, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और मेजबान जिम्बाब्वे के साथ मुकाबला करेंगी।