टी20 सीरीज के तीसरे मैच को टीम इंडिया ने आसानी से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। इस तरह टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में वापसी कर ली है, अब वो सीरीज में 1-2 से पीछे है।
गुयाना में खेले गए इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने 3 विकेट खोकर 164 रन बनाकर ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव और तिलक वर्मा जीत के हीरो रहे।
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024 की संभावित तारीख आई सामने, जून में WI-USA में होगा आयोजन
वेस्टइंडीज को कुलदीप ने झकझोरा, फिर पावेल ने टीम को संभाला
Kuldeep Yadav in T20i:🥵
— S ∆ U R ∆ B H (@Saurabhkry_45) August 8, 2023
Matches - 30
Innings - 29
Wickets - 50
India never done justice with Kuldeep Yadav. Now He's getting consistent chance because of Rohit शर्मा#KuldeepYadav #INDvsWI pic.twitter.com/7Fw3vsrAWJ
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसके दोनों ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। तेजतर्रार शुरुआत के बाद कैरेबियाई टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ती हुई दिखी। लेकिन कुलदीप यादव ने जल्दी-जल्दी 3 विकेट झटक कर उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया।
ये भी पढ़ें: Ireland Tour: Team India की हुई घोषणा, वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को मिली कमान
कुलदीप और अक्षर पटेल की अच्छी गेंदबाजी से भारत ने विंडीज़ की पारी पर अंकुश लगा दिया। लेकिन कप्तान पावेल ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी। इस कारण वेस्टइंडीज की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। पावेल 19 गेंदों पर 40 रन बनाकर अविजित रहे।
भारत के लिए कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा अक्षर और मुकेश कुमार ने भी 1-1 विकेट झटका। लेकिन चिंता की बात ये रही कि अर्शदीप आज भी महंगे साबित हुए।
ये भी पढ़ें: क्रिकेटर से नेता बनने और फिर जेल जाने तक, ऐसा रहा है Imran Khan का सफर
टीम इंडिया की खराब शुरुआत, सूर्या और तिलक की मैच विनिंग साझेदारी
For his breathtaking match-winning knock in the third #WIvIND T20I, Suryakumar Yadav bags the Player of the Match award 🙌 🙌
— BCCI (@BCCI) August 8, 2023
Scorecard ▶️ https://t.co/3rNZuAiOxH #TeamIndia pic.twitter.com/vFQQYFUKOC
इस मैच में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग करने शुभमन गिल के साथ अपना टी20 डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल आए। लेकिन इस मैच में ईशान किशन की जगह लिए गए यशस्वी अपने डेब्यू को यादगार नहीं बना सके और जल्दी ही पेवेलियन लौट गए। इसके बाद इस दौरे पर अब तक निराश करने वाले शुभमन गिल भी आउट हो गए।
जिससे ये मैच भी टीम इंडिया के हाथ से फिसलता हुआ दिखा। लेकिन इसके बाद पिच पर सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा टिक गए। दोनों ने मिलकर शानदार साझेदारी की, जो मैच वेस्टइंडीज की ओर झुकता नजर आ रहा वो मैच फिर भारत की पकड़ में आ गया। इस दौरान इस दौरान बारिश भी आती रही, लेकिन इससे मैच में रुकावट नहीं पड़ी।
ये भी पढ़ें: Inzmam Ul Haq बने Pakistan के मुख्य चयनकर्ता, ODI World Cup से पहले मिली बड़ी ज़िम्मेदारी
सूर्या अपने शतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे, तभी वो आउट हो गए। स्काई ने आउट होने से पहले मात्र 44 गेंदों पर 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद युवा तिलक वर्मा ने कप्तान पांडया के साथ मिलकर भारत को जीत दिला दी। वर्मा 49 और हार्दिक 20 रनों पर अविजित रहे। इस मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मैन ऑफ द मैच रहे।