बीसीसीआई (BCCI) ने एक ट्वीट करते हुए आज के दिन को याद किया है। इसकी वजह ये है कि आज का दिन बहुत खास है। आज से ठीक 10 साल पहले आज ही के दिन 23 जून को टीम इंडिया (Team India) ने अपनी आखिरी ICC Trophy जीती थी। जब टीम इंडिया ने एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में इंग्लैंड (England) को उसी की धरती पर हराकर चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) पर कब्जा जमाया था।
वो टीम इंडिया द्वारा जीती गई आखिरी आईसीसी ट्रॉफी है, इसके बाद पिछले 10 सालों में टीम इंडिया ने कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीता है। उम्मीद करते हैं टीम इंडिया इस बार विश्व कप 2023 (World Cup 2023) को जीत कर खिताब के उस सूखे को खत्म कर देगी। फिलहाल आज के दिन मिली उस ऐतिहासिक जीत की यादें ताजा करते हैं कि किस तरह रोमांच से भरा रहा था चैम्पियंस ट्रॉफी का वो फाइनल मैच।
ये भी पढ़ेंः किसमें वीरू को दिखी Dhoni की झलक, जो उन्होंने दिया नए Mr. Cool का तमगा
टीम इंडिया ने दिया 130 रनों का लक्ष्य
#OnThisDay in 2️⃣0️⃣1️⃣3️⃣
— BCCI (@BCCI) June 23, 2023
The @msdhoni-led #TeamIndia, beat England to lift the ICC Champions Trophy. 🏆
MS Dhoni became the first Captain (in Men's cricket) to win all three ICC trophies in limited-overs cricket 👏🏻👏🏻 pic.twitter.com/x4le09coFM
बारिश के कारण ये मैच प्रभावित हुआ था और इसे 20-20 ओवरों का कर दिया गया था। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडिल ऑर्डर के लड़खड़ाने के कारण टीम इंडिया 20 ओवरों में 7 विकेट पर 129 रन ही बना सकी। कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस पारी में फिफ्टी नहीं जमा सका। हैरानी की बात ये थी कि इंग्लैंड की ओर से रवि बोपारा सबसे सफल गेंदबाज रहे, जो नियमित गेंदबाज नहीं बल्कि पार्ट टाइम बॉलर थे।
ये भी पढ़ेंः इस वजह से रीशेड्यूल हो सकता है, Team India के WI दौरे का पहला टेस्ट
When MS Dhoni led a young Indian side to a Champions Trophy victory with a tactical masterclass and played a pivotal role in winning the final vs England
— Bakri Player (@91_of_79) June 23, 2023
Here's a video where Ashwin, Raina and Harsha Bhogle give us an insight to his genius 🫡🫡pic.twitter.com/fxM9XT6VPR
टीम इंडिया के लिए उस समय के युवा बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उनके अलावा शिखर धवन ने 31 रनों का और रवीन्द्र जडेजा ने नाबाद 33 रनों का योगदान दिया। टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज धोनी, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और अश्विन दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। इंग्लैंड की ओर से बोपारा के अलावा जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और ट्रेडवेल ने भी अच्छी और किफ़ायती गेंदबाजी करते हुए 1-1 विकेट लिया।
ये भी पढ़ेंः Virender Sehwag बन सकते हैं Chief Selector, BCCI अधिकारी ने दिए संकेत
लड़खड़ाने के बाद इंग्लैंड की वापसी
"Tredwell Misses, Dhoni Misses But It Doesn't Matter
— One Best Shot of MS Dhoni Daily (@MSDVids07) June 23, 2023
India Wins The Champions Trophy"😍🥹
10 YEARS OF CHAMPIONS TROPHY WIN
#MSDhoni || @msdhoni pic.twitter.com/WuXmhXXYn6
130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत में ही टारगेट से भटकती नजर आई, जब उसके टॉप ऑर्डर के 4 विकेट जल्दी ही चले गए। कप्तान एलिस्टर कुक, जोनाथन ट्रोट, इयान बेल और जो रूट स्कोर 46 रन तक पहुंचते-पहुंचते पैवेलियन की ओर चलते बने। कुक और जो रूट तो पिच पर टिक ही नहीं सके, जबकि जोनाथन और इयान बेल ने आउट होने से पहले कुछ हद तक अपनी आंख जमा लीं थीं।
ये भी पढ़ेंः Moeen Ali के बचाव में उतरे भज्जी, कहा 'इतनी बकवास होना समझ से परे'
इसके बाद गेंदबाजी में दमखम दिखाने वाले रवि बोपारा ने इयान मॉर्गन के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। दोनों की साझेदारी खतरनाक रूप ले रही थी, कि धोनी की महंगे रहे ईशांत पर भरोसा जताने की ट्रिक काम कर गई। ईशांत ने लगातार 2 गेंदों पर दोनों को चलता कर बाजी ही पलट दी। इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 110 रन से 6 विकेट पर 110 रन जा पहुंचा।
India lifted Champions Trophy on this day 10 years ago under captainship of MS Dhoni 💙
• Ishant sharma & Ravindra Jadeja were hero of final.
• Rohit Sharma & Shikhar Dhawan were finding star of tournament.
• It was last ICC tournament India had won.pic.twitter.com/cdDz6EXOyb
इसके बाद जोस बटलर और टिम ब्रेसनेन भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए और इंग्लैंड का स्कोर 8 विकेट पर 113 रन जा पहुंचा। इसके बाद ट्रेडवेल और ब्रॉड ने कोशिश की, इंग्लैंड को आखिरी गेंद पर 6 रन चाहिए थे, लेकिन अश्विन की कसी गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके। टीम इंडिया ने ये मैच 5 रन से जीत लिया। भारत की ओर से अश्विन, जडेजा और ईशांत ने 2-2 विकेट लिए, वहीं 1 विकेट उमेश यादव को भी मिला।