IND vs BAN 1st Test Match Highlights: बल्लेबाजी के बाद अश्विन-जडेजा ने गेंद से बांग्लादेश को घुमाया, टीम इंडिया ने 280 रन से जीता पहला टेस्ट!

टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम महज 234 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने ये मुकाबला 280 रन से जीत लिया।

author-image
By Deepak Kumar
New Update
Cricket

अश्विन-जडेजा ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

IND vs BAN 1st Test Match Highlights: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए च‍िदम्बरम स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 515 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन बांग्लादेश की पूरी टीम महज 234 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और भारत ने ये मुकाबला 280 रन से जीत लिया। इस जीत में सबसे अहम योगदान ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का रहा, जिन्होंने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। तो आइए इस मुकाबले के हाईलाइट्स पर एक नजर डालते हैं।

भारत ने 280 रन से जीता पहला टेस्ट

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 280 रनों से अपने नाम किया। बता दें, इस मुकाबले का नतीजा चौथे दिन यानी आज (22 सितंबर) लंच से पहले ही निकल गया। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया और ये मुकाबला आसानी से जीत लिया। भारत की तरफ से अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, जबकि जडेजा ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने 5 विकेट और तस्कीन अहमद ने 3 विकेट लिए थे। वहीं बांग्लादेश की पहली पारी मात्र 149 रनों पर सिमट गई थी। जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और रवीन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट झटके थे।

फिर भारत ने बांग्लादेश को फॉलो-ऑन ना देकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें कि भारत ने दूसरी पारी 4 विकेट के नुकसान पर 287 रन पर घोषित करके बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 515 रनों का लक्ष्य रखा। बांग्लादेश की ओर से दूसरी पारी में मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए, जबकि नाहिद राणा और तस्कीन अहमद को 1-1 सफलता मिली। हालांकि, 515 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 234 रनों पर ही ढेर हो गई।

अश्विन-जडेजा रहे भारत की जीत के हीरो

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत में सबसे अहम योगदान ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और रवीन्द्र जडेजा का रहा, जिन्होंने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। मालूम हो कि भारत की पहली पारी में अश्विन ने 133 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से 113 रन की पारी खेली थी जबकि जडेजा के बल्ले से 86 रन निकले थे। फिर अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए, जबकि जडेजा ने 3 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई।

READ MORE HERE :

Shubman Gill ने दिखाया जलवा, शानदार टेस्ट शतक के साथ हेटर्स की बोलती की बंद

IND vs BAN: गिल-पंत की साझेदारी को क्रिकेट दिग्गजों ने भी किया सलाम, सचिन सहित इन महान खिलाड़ियों ने दी ये प्रतिक्रिया

IND vs BAN 1st Test: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे दिन के खेल की हुई समाप्ति, देखिए पूरी हाईलाइट्स!

Rishabh Pant ने ठोका छठा टेस्ट शतक, एमएस धोनी के इस रिकॉर्ड की बराबरी की!

Latest Stories