बीसीसीआई (BCCI) ने ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। टीम में ज़्यादातर नाम अपेक्षा के अनुरूप ही हैं। पिछले काफी समय से उपेक्षित किए जा रहे कुछ अनुभवी खिलाड़ियों का नाम इस विश्व कप टीम से भी नरारद है।
एशिया कप स्क्वाड में शामिल प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। एशिया कप में शामिल बाकी सभी खिलाड़ी ही विश्व कप स्क्वाड (World Cup Squad) का हिस्सा होंगे। टीम का नेतृत्व एक बार फिर रोहित के हाथों में ही रहेगा।
टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मिली स्क्वाड में जगह
टीम इंडिया के विश्व कप स्क्वाड (Team India World Cup Squad) में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेल रही 17 सदस्यीय टीम के 15 सदस्यों को टीम में बरकरार रखा गया है, लेकिन 15 खिलाड़ियों की लिमिट होने के कारण 2 खिलाड़ियों कृष्णा और वर्मा की छुट्टी हो गई है।
प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को 15 खिलाड़ियों की तय सीमा के कारण टीम में जगह नहीं मिल सकी है। इसके अलावा रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी टीम से बाहर हो गए हैं। इन तीनों के अलावा एशिया कप में खेल रहे बाकी सभी खिलाड़ी टीम में बरकरार रखे गए हैं।
कई सीनियर प्लेयर्स और युवा टेलेंट को भी नहीं मिली स्क्वाड में जगह
दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), ऑल राउंडर आर अश्विन (R Ashwin), स्पिनर युजवेन्द्र चहल (Yuzvendra Chahal), ऑल राउंडर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (sanju samson) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को एक बार फिर इग्नोर कर दिया गया है।
पिछले कुछ समय से जिस तरह से इन सीनियर खिलाड़ियों को लगातार नजरंदाज किया जा रहा था, उससे इनके विश्व कप में वापसी की संभावनाएं नजर नहीं आ रही थीं।
विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए घोषित स्क्वाड में युवा रुतुराज गायकवाड, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे जैसे टेलेंटेड खिलाड़ियों को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।
भारत का पूरा स्क्वाड -
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मो. सिराज।