Team India Victory Parade: 29 जून को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबला खेला गया था।इस मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया हैं। टीम इंडिया का अपने देश भारत में जोरदार स्वागत किया गया है। ऐपको बता दें कि टीम इंडिया आज सुबह 6:09 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थी।
टीम इंडिया ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात
29 जून को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबला खेला गया था, साथ ही इस मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाया हैं। टीम इंडिया का अपने देश भारत में जोरदार स्वागत किया गया था। टीम इंडिया आज सुबह 6:09 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची थी। एयरपोर्ट से टीम इंडिया सीधे होटल पहुंची। इसके बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची थी।
एयरपोर्ट पर टीम इंडिया की फ्लाइट को वॉटर सैल्यूट
आपको बता दें कि टीम इंडिया का जश्न का अगला कार्यक्रम मुंबई में होने जा रहा है, साथ ही जहां भारतीय टीम खुली बस में सवार होकर विजय जुलूस निकालेगी। इस बीच टीम इंडिया के फैंस वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने लग गए हैं। फैंस के लिए गेट खोल दिए गए हैं, बता दें कि फैंस रोहित शर्मा के नाम के नारे भी लगा रहे हैं, इस बीच वानखेड़े स्टेडियम में भारी बारिश हो रही हैं। भारी बारिश में भी भारतीय टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर जनसैलाब उमड़ा हैं। टीम इंडिया की फ्लाइट मुंबई लैंड कर चुकी है, अब सभी खिलाड़ी बस से मरीन ड्राइव पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर टीम इंडिया की फ्लाइट को वॉटर सैल्यूट दिया गया।
READ MORE:
Ahmed Shahzad ने रिजवान के इस्लाम के एम्बेसडर वाले बयान पर दिया करारा जवाब
स्लीपिंग गद्दों पर फील्डिंग की प्रेक्टिस करते दिखे पाकिस्तानी खिलाड़ी, वीडियो देख हंसी रोक नहीं पाएंगे!
हम इसी काबिल हैं...' Mohammad Rizwan ने अपनी ही टीम पर साधा निशाना
हमें टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली की कमी खलेगी' Suryakumar Yadav