Table of Contents
मौजूदा समय में टीम इंडिया के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल में अपनी अपनी टीम के लिए कमाल का खेल दिखाते नजर आ रहे हैं। इसके समापन के बाद टीम इंडिया को एशिया कप (Asia Cup 2025) जैसे अहम टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसका आयोजन भारत में ही हो सकता है।
टी-20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है क्योंकि आईपीएल में कमाल दिखाने वाले खिलाड़ियों को यहां शामिल किया जा सकता है। इस बार देखा जाए तो टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक मजबूत टीम बनाने का लक्ष्य रख रहे हैं जो कई ऑलराउंडर के साथ इस टूर्नामेंट में उतरेंगे।
Asia Cup 2025: सूर्यकुमार करेंगे कप्तानी

काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी भारत का नेतृत्व कर सकते हैं, क्योंकि उनकी कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया ने कोई सीरीज नहीं हारी है,
लेकिन सूर्या की एक सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि एक कप्तान के रूप में तो वह अच्छा कर रहे हैं लेकिन खुद का प्रदर्शन उनका काफी ज्यादा खराब हो गया है जिस कारण उन्हें रन बनाने में संघर्ष करना पड़ रहा है। वहीं उप कप्तान के रूप में शुभ्मन गिल अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
6 ऑलराउंडर के साथ उतरेगा भारत
जब से गौतम गंभीर हेड कोच बने हैं, टीम इंडिया में एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर खिलाड़ी देखने को मिल रहे हैं और एशिया कप (Asia Cup 2025) में भी कोच की यही रणनीति होगी। इस टूर्नामेंट में भारत के पास ऑल राउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे जो किसी भी वक्त मैच का रूख बदल सकते हैं।
आपको बता दे कि किसी भी फॉर्मेट में ऑलराउंडर खिलाड़ी का काफी ज्यादा महत्व होता है। अगर टीम कई बार गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर पाती है तो यह खिलाड़ी बल्ले से उसे कवर कर सकते हैं। वही देखा जाए तो चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल के बाद शुभमन गिल की टीम में वापसी हो सकती है।
Asia Cup 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।