'सूर्या की नाकामी के लिए मैनेजमेंट दोषी है', पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने लगाया आरोप

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार एक भी डिग्री पर बल्ला नहीं घूमा पाए। इसका नतीजा ये हुआ कि वो तीनों पारियों में बिना खाता खोले जीरो के स्कोर पर पहली ही गेंद पर आउट हो केआर पैवेलियन वापस लौट गए।

author-image
By Puneet Sharma
image credit google

image credit google

New Update

भारत और औस्ट्रेलिया के बीच 3 एकदिवसीय मैचो की सीरीज के साथ ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे का भो समापन हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने ये वनडे सीरीज 2-1 से जीती। इस सीरीज में भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की इंजरी के कारण नहीं खेल पाए। उनकी जगह आतिशी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को खेलने का मौका दिया गया, लेकिन स्काई कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए, और नाकाम रहे। 

इस सीरीज में सूर्या की बल्लेबाजी इतनी खराब रही कि वो इसे एक बुरे सपने कि तरह भूलना चाहेंगे। मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्यकुमार एक भी डिग्री पर बल्ला नहीं घूमा पाए। इसका नतीजा ये हुआ कि वो तीनों पारियों में बिना खाता खोले जीरो के स्कोर पर पहली ही गेंद पर आउट हो केआर पैवेलियन वापस लौट गए। उनकी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगा मानो सूर्य को ग्रहण लग गया हो। 

ये भी पढ़ें: 'मुझे किसी ने जहर देकर मारने की साजिश रची', पूर्व पाक क्रिकेटर का दावा

इस प्रदर्शन के लिए काफी सारे लोगों ने उनकी आलोचना की है, तो वहीं कई लोग उनके बचाव में भी उतरे हैं। उनका बचाव करने वालों में गौतम गंभीर, कपिल देव सहित कई दिग्गज शामिल हैं। अब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने भी उनका बचाव किया है। उन्होने टीम मैनेजमेंट को दोषी मानते हुए उन पर सवाल उठाए हैं। 

ये भी पढ़ें: WPL 2023: फाइनल में दिल्ली से भिड़ेगी मुंबई, एलिमिनेटर में UP को हराया

कनेरिया ने उठाए सवाल

image credit google  

अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए पूर्व लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने सूर्या कि असफलता के लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड को दोषी ठहराया। कनेरिया ने कहा "सूर्यकुमार यादव के मामले में भारतीय टीम प्रबंधन ने उन पर पर्याप्त आत्मविश्वास नहीं दिखाया है। उन्हें उनकी पोजीशन नहीं बदलनी चाहिए थी। आपको याद हो तो यहां तक ​​कि दिग्गज विराट कोहली को भी फॉर्म में आने में कुछ समय लगा, लेकिन उनकी कभी पोजीशन नहीं बदली गई। तो उन्होने सूर्यकुमार यादव के साथ ऐसा क्यों किया?"

इसके बाद आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "सूर्यकुमार के गोल्डन डक के लिए भारतीय टीम का मैनेजमेंट जिम्मेदार है। यह कप्तान रोहित शर्मा की भी गलती है। उन्होंने उसे ऐसे समय में डिमोटिवेट किया जब उसका आत्मविश्वास पहले ही टूट चुका था। उन्हें उसे (सूर्यकुमार को) प्रेरित करना चाहिए था और उसे अपने नियत स्थान पर बल्लेबाजी करने देनी चाहिए थी। उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता।"

ये भी पढ़ें: CSK और LSG को बड़ा झटका! Mukesh Choudhary, Mohsin Khan हो सकते बाहर

कप्तान रोहित ने किया था अपने निर्णय का बचाव 

rohit sharma.png

मैच के बाद बोलते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अपने निर्णय का बचाव किया था। उन्होंने कहा, "वह (सूर्या) स्पिन को बहुत अच्छा खेलता है इसलिए हम उसे रोकना चाहते थे और उसे आखिरी 15-20 ओवर देना चाहते थे जहां वह अपना नेचुरल खेल दिखा सके। लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह सीरीज में    केवल 3 गेंद ही खेल सका। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अभी खराब दौर से गुजर रहा है। फॉर्म खराब होती है, लेकिन क्वालिटी हमेशा कायम रहती है।"

#ROHIT SHARMA #IND vs AUS #Suryakumar Yadav #Danish Kaneria #odi
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe