IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर फैंस के बीच अभी से काफी उत्साह है। सोशल मीडिया पर आगामी संस्करण को लेकर काफी बातें भी की जाने लगी है। गौरतलब है कि हर दिन आईपीएल 18 ट्रेंड कर रहा होता है। बता दें कि 22 मार्च से दुनिया की सबसे बड़ी लीग का आगाज होने वाला है।
तमाम टीमों ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। धुरंधर क्रिकेटर जैसे महेंद्र सिंह धोनी, रिंकू सिंह आदि नेट्स में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आए। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।
IPL 2025 को लेकर इन टीमों ने कसी कमर
22 मार्च, 2025 वो तारीख है जब भारत में इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का बिगुल बजने वाला है। पहले मुकाबले में गत विजेता कोलकाता नाईट राइडर्स के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होगी। कोलकाता में स्थित ईडेन गार्डन्स यह मैच आयोजित करेगा।
केकेआर ने कैंप लगाकर आगामी सीजन के लिए अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं। टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रैक्टिस करते हुए कुछ तस्वीरें साझी की। इसमें वह नेट्स में बैटिंग करते हुए दिखे। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, "आ गए वापस।"
हालांकि आपको बता दें कि कोलकाता नाईट राइडर्स इकलौती टीम नहीं है। पांच बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले खूब मेहनत कर रहे हैं। टीम के स्टार खिलाड़ी एमएस धोनी, आर अश्विन, ऋतुराज गायकवाड़, खलील अहमद आदि मैदान पर उतरे। इन सबने पहले रनिंग की, फिर बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपना हाथ आजमाया।
यहां देखें पोस्ट:
Rinku Singh is in a six-hitting mood. Ramanadeep Singh is busy in discussion with head coach Chandrakant Pandit.
— XtraTime (@xtratimeindia) February 28, 2025
Image : @KKRiders #IPL #IPL2025 #KolkataKnightRiders #KKR #RinkuSingh #RamandeepSingh #AmiKKR pic.twitter.com/HAMpQGSbRw
Back to the process! 🦁💪🏻
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) February 28, 2025
Here’s a glimpse of the Day 1️⃣ grind! 🙌🏻📹#AnbudenDiaries #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/7lwa9BLiGN
Read More Here: