T20 WORLD CUP पर आतंकी खतरा WEST INDIES को मिली PAKISTAN से चेतावनी

T20 वर्ल्ड कप 2024 के होस्ट वेस्ट इंडीज को एक आतंकी खतरे की चेतावनी आई है जो कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए भेजी गई है। ऐसे में वर्ल्ड कप से जुड़ी हुई सभी सुरक्षा एजेंसी काफी ज्यादा सचेत हो गई है। 

author-image
By Lakshit Mehndhiratta
New Update
ATAK.jpg
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

T20 वर्ल्ड कप 2024 के होस्ट वेस्ट इंडीज को एक आतंकी खतरे की चेतावनी आई है जो कि हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की तरफ से वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के लिए भेजी गई है। ऐसे में वर्ल्ड कप से जुड़ी हुई सभी सुरक्षा एजेंसी काफी ज्यादा सचेत हो गई है। 

इस पूरे मुद्दे पर ICC ने कहा, "आईसीसी मेजबान देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है,
सुनिश्चित करें कि उचित योजनाएँ मौजूद हैं। हम
रिपोर्ट मिलते ही तुरंत अधिकारियों से बात की
उभरा, और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने आश्वासन दिया है
हर किसी के पास एक व्यापक सुरक्षा योजना है|
किसी भी जोखिम से निपटने के लिए तैयार है | "

ICC Men's T20 World Cup, 2024

विदेशी अखबार में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कहा गया है, "प्रो-इस्लामिक स्टेट (आईएस) मीडिया स्रोतों ने लॉन्च किया है
खेल आयोजनों के विरुद्ध हिंसा भड़काने वाले अभियान,
जिसमें से वीडियो संदेश शामिल थे
अफगानिस्तान-पाकिस्तान शाखा, आईएसखोरासन (आईएस-के)
जिसने कई देशों में हमलों पर प्रकाश डाला और
समर्थकों से युद्ध के मैदान में शामिल होने का आग्रह किया
है।"

वेस्ट इंडीज और अमेरिका में T20 वर्ल्ड कप 2 जून से लेकर 29 जून तक होने वाला है। जिसमें पूरे विश्व भर से 20 टीम में हिस्सा लेने वाली हैं ।

वेस्ट इंडीज क्रिकेट के सीईओ ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, "हम मेजबान देशों और शहरों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करते हैं, और हमारे आयोजन के लिए पहचाने गए किसी भी जोखिम को कम करने के लिए उचित योजनाएं सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक परिदृश्य की लगातार निगरानी और मूल्यांकन करते हैं।"


डेली एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए त्रिनिदाद के प्रधानमंत्री ने कहा कि सुरक्षा एजेंसी मुकाबला पर किसी भी खतरे  को आने से रोकने के लिए तैयार है। बारबाडोस की सुरक्षा एजेंसी आईसीसी वर्ल्ड कप के कार्यक्रम पर आने वाले किसी भी खतरे को अभी से ही जांच पड़ताल की निगरानी पर डाले हुए हैं। 

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ अमेरिका भी करने वाला है ।अमेरिका को अभी तक किसी भी ऐसी आतंकी चेतावनी के बारे में सूचना नहीं मिली है। 

icc t20 world cup 2024

Read more here : 

GAVASKAR के प्रहार के बाद WASIM ने दिया VIRAT को अपना समर्थन...

Sir Jadeja ने तोड़ा Dhoni-Raina का रिकॉर्ड, IPL में दर्ज किया अनोखा पद

MI vs SRH Preview: पिच रिपोर्ट, संभावित प्लेइंग 11, हेड टू हेड

"हम प्रेशर में थे" हारने के बाद बौखलाए KL Rahul, दिया हैरानी भरा बयान

 

Latest Stories