IPL 2023 के 33वें मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके ने केकेआर को जीत के लिए 236 रन का विशाल टारगेट दिया था, जिसके जवाब में पूरी टीम 8 विकेट पर 186 रन ही बना पाई।
इस जीत के साथ ही चेन्नई 10 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल पर पहले पायदान पर भी पहुंच गई है। सुपर किंग्स की जीत के बाद कप्तान एमएस धोनी का रिएक्शन सामने आया। माही ने मैच से कोलकाता की जनता के लिए ऐसी बात कही की पूरा क्रिकेटिंग वर्ल्ड इमोशनल हो गया।
ये भी पढ़ें- जीत के बाद भी CSK को लगा बड़ा झटका, फिर चोटिल हुए बेन स्टोक्स
The entry of MS Dhoni in Eden Gardens. pic.twitter.com/AXVR1XbSN2
धोनी ने किया इमोशनल
क्रिकेट के गलियारों में महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल से संन्यास की खबरें चल रही है। 3 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके माही अब सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है। केकेआर के खिलाफ मैच के बाद खुद धोनी ने भी ऐसे ही कुछ संकेत दिए।
दरअसल, चेन्नई और केकेआर का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे फैंस अपने चहेते धोनी को फेयरवेल देने आए थे। पूरा ईडन गार्डेंस सिर्फ धोनी को चीयर कर रहा था। धोनी ने भी माना कि पूरा कोलकाता उन्हें फेयरवेल दे रहा था।
माही को मिला फेयरवेल
पोस्ट मैच सेरेमनी में धोनी ने कहा-
"मैं दर्शकों के समर्थन के लिए धन्यवाद कहूंगा, वे बड़ी संख्या में आए। इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी अगली बार केकेआर की जर्सी में आएंगे। वे मुझे विदाई देने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए दर्शकों को बहुत-बहुत धन्यवाद।''
मैच को लेकर चेन्नई के कप्तान ने कहा,
''तेज गेंदबाज अपना काम कर रहे हैं तो बीच में स्पिनर हैं। एक तरफ का विकेट छोटा था इसलिए हमें जल्दी विकेट लेने और दबाव बनाए रखने की जरूरत थी।"
Definitely not mahi🥹 it isn’t a farewell #msdhoni #dhoni pic.twitter.com/69zPOHJ2b7
ये भी पढ़ें- 'ये मेरे करियर का आखिरी दौर', MS Dhoni ने दिए संन्यास के संकेत; इमोशनल होकर बोले..