इस वजह से रीशेड्यूल हो सकता है, Team India के WI दौरे का पहला टेस्ट

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। लेकिन वेस्टइंडीज (West Indies) इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है।  

author-image
By Puneet Sharma
Image Credit Bcci

Image Credit ICC

New Update

टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने जुलाई से वेस्टइंडीज का दौरा (Tour Of West Indies) करना है। इस दौरे पर टीम इंडिया 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत टेस्ट मैचों से होगी। इसी के साथ दोनों देशों के WTC 2023-25 के साइकिल की शुरुआत भी हो जाएगी। इसलिए ये सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी।

ये भी पढ़ेंः Virender Sehwag बन सकते हैं Chief Selector, BCCI अधिकारी ने दिए संकेत

दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से खेला जाएगा। लेकिन वेस्टइंडीज (West Indies) इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच को आगे बढ़ाने पर विचार कर रही है। ऐसा वो क्या कारण है, जिसकी वजह से इस मैच को रीशेड्यूल (Reschedule) किया जा सकता है? आइए जानते हैं। 

ये भी पढ़ेंः Asia Cup 2023 पर मंडराए संकट के बादल, Zaka Ashraf ने रुख से फंसा पेंच

इस कारण रिशेड्यूल हो सकता है पहला टेस्ट 

image credit bcci

वेस्टइंडीज की टीम को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) में जारी आईसीसी विश्व कप 2023 क्वालिफायर (World Cup 2023 Qualifiers) में 9 जुलाई तक खेलना है। विश्व कप क्वालीफायर पूरा होने के 3 दिन बाद कैरेबियाई टीम को डोमिनिका के रोसेउ में 12 जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया का सामना करना है। हरारे से डोमिनिका (रोसेउ) तक जाने में करीब 2 दिन लगते हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम को तैयारी करने का समय नहीं मिल पाएगा और न ही थकान उतरेगी। इस कारण इस पहले टेस्ट को रीशेड्यूल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंः Bangladesh को हरा India ने जीता Asia Cup, फाइनल में दी 31 रनों से मात

हालांकि वेस्टइंडीज बोर्ड कोशिश कर रहा है कि ऐसा न करना पड़े। क्योंकि क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) द्वारा अक्सर व्हाइट बॉल और रेड बॉल मैचों के लिए अलग-अलग टीमों को खिलाया जाता है, लेकिन फिर भी कुछ खिलाड़ी कॉमन हैं, जो सभी फॉर्मेट में खेलते हैं। इन खिलाड़ियों में जेसन होल्डर, काइली मायर्स, रोस्टन चेज और अल्जारी जोसेफ जैसे कुछ खिलाड़ी शामिल हैं। ये चारों खिलाड़ी इस समय जिम्बाब्वे में चल रहे विश्व कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा हैं। 

ये भी पढ़ेंः England के Bazball को लेकर मचा बवाल, पारी जल्द घोषित करने पर सवाल उठे

Axar Patel

क्रिकेट वेस्टइंडीज के एक अधिकारी के मुताबिक, हमारी ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, हमारे पास कई विकल्प हैं, जो जरूरत पड़ने पर जिम्बाब्वे जा सकते हैं। लेकिन इसके लिए पहले हमें विश्व कप क्वालीफायर के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना होगा। जिससे फाइनल से पहले इन 4  खिलाड़ियों को रिलीज किया जा सके। क्योंकि टूर्नामेंट में खिताबी मुकाबले की विश्व कप क्वालिफ़ाई करने के लिए कोई प्रासंगिकता नहीं है। उसके लिए सिर्फ फाइनल में पहुंचना ही काफी है।

#west indies #team india #Zimbabwe #WTC #Tour Of West Indies #Reschedule #World Cup 2023 Qualifiers
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe