IND vs BAN 2nd Test: कल से खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट, जानें इससे जुड़ी सारी अपडेट!

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। बता दें कि पहले टेस्ट मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से पटखनी दी थी।

Cricket

27 सितंबर से खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच

Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कल (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार हैं। बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था। जहां टीम इंडिया ने मेहमान बांग्लादेश को 280 रनों से करारी शिकस्त दी थी। खास बात ये है कि पहला टेस्ट मैच चौथे ही दिन समाप्त हो गया था। 

लेकिन अब कल से भारत और बांग्लादेश की टीमें दूसरे टेस्ट मुकाबले में आमने-सामने होगी। ऐसे में भारत ये मुकाबला जीत कर क्लीन स्वीप करना चाहेगी, जबकि बांग्लादेश सीरीज को बराबर करने के इरादे से उतरेगी। तो आइए दूसरे टेस्ट से जुड़ी सारी अपडेट पर नजर डालते हैं।

कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट?

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। इससे आधे घंटे पहले यानी ठीक 9 बजे टॉस होगा। हालांकि अगर बारिश हुई और मैदान गीला रहा तो टॉस ही नहीं मैच भी देरी से शुरू होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाएगा।

वेदर रिपोर्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो 27 सितंबर को कानपुर में 93 फीसदी बारिश की आशंका है। इसी तरह 28 सितंबर को 80% और 29 सितंबर को 59 फीसदी बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में कानपुर टेस्ट अगर बारिश की वजह से ड्रॉ पर खत्म होता है तो इससे भारत को नुकसान हो सकता है। इस स्थिति में भले ही भारतीय टीम सीरीज 1-0 से जीत जाएगी लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की रेस में ये ड्रॉ एक ब्रेकर की तरह हो सकता है।

कहां देखें ये मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले को आप स्पोर्ट्स-18 नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप पर भी इस मुकाबले को देख सकते हैं। साथ ही अगर आपके पास स्मार्ट टीवी है तो फिर जियो सिनेमा ऐप पर आप टीवी पर भी मैच देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके टीवी में ये ऐप होना चाहिए। बाकी किसी भी दूसरे ऐप पर मैच नहीं दिखाया जाएगा। 

दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

बता दें कि भारत और बांग्लादेश की टीमें आपस में साल 2000 से टेस्ट मुकाबले खेल रही है। इन 24 सालों में दोनों टीमों के बीच 14 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें 12 भारत ने जीते हैं। वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। यानी बांग्लादेश की टीम कभी भी भारत से जीत नहीं पाई है। और सबसे खास बात ये है कि टीम इंडिया पिछले 11 साल से अपने घर पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है। भारतीय टीम इस दौरान लगातार 17 टेस्ट सीरीज जीत चुकी है।

दोनों टीमों का स्क्वॉड

दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

बांग्लादेश की टीम:- नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक।

 

READ MORE HERE:

ICC Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन का जलवा बरकरार

SL vs NZ: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले के बाद हुई वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंक तालिका में बड़ी उथल-पुथल

IND vs BAN: आखिरकार क्यों लगाई थी ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के लिए फील्डिंग, खुद किया खुलासा

Ben Stokes करेंगे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वापसी, संन्यास वापस लेने को क्रिकेटर ने की तैयारी

#India vs Bangladesh #Ind Vs Ban #Kanpur Test #Kanpur Test Updates #IND vs BAN Test
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe