आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम एक बार फिर अपने लय में लौट आई है जहां अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने ओपनिंग करते हुए जो शतक लगाया है, उसके बाद उसकी तेजी से चर्चा चल रही है। इस सीजन अभिषेक ने अपने तूफानी शतक से इतिहास रच दिया है क्योंकि उन्होंने मात्र 40 गेंद में शतक लगाया है, जो बहुत कम ही खिलाड़ी कर पाते हैं।
अब इस तूफानी शतक के बाद अभिषेक शर्मा ने पर्ची निकालकर जश्न मनाया जिसकी खूब चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है और उस पर्ची पर एक खास बात लिखी हुई थी। अब इस पूरे मामले को लेकर ट्रेविस हेड ने सारी सच्चाई बताई है कि आखिर इसके पीछे का राज क्या है।
Abhishek Sharma के पर्ची सेलिब्रेशन का खुला राज

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 40 गेंद में शतक जड़ने के साथ ही पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए 141 रन की धमाकेदार पारी खेली। जब उन्होंने शतक लगाया तो अपनी ऑरेंज आर्मी को लेकर एक स्पेशल मैसेज लिखा। उन्होंने मैदान के बीचों बीच चारों तरफ अपने हाथ में ली हुई पर्ची को घुमाया जिसमें यह लिखा था कि 'ऑरेंज आर्मी यह तुम्हारे लिए है', जिसके बाद अभिषेक का यह अनोखा सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
आपको बता दे की पंजाब किंग्स ने इस मैच में 245 रन बनाए जहां अभिषेक की पारी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे बड़े स्कोर को चेज किया और लगातार चार हार के सिलसिले को भी यहां समाप्त किया। टीम ने अभी तक इस सीजन के 6 मैच में यह दूसरी जीत दर्ज की है।
ट्रेविस हेड ने बताई पूरी सच्चाई
पंजाब किंग्स के खिलाफ अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के साथ मैदान पर ट्रेविस हेड मौजूद थे लेकिन पर्ची सेलिब्रेशन को लेकर ट्रेविस हेड ने एक बहुत ही बड़ा राज खोला है और बताया है कि पिछले 6 मार्च से यह पर्ची अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) की जेब में पड़ी हुई थी जिसे उन्हें निकालने का बिल्कुल भी मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन अब पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने जिस तरह की पारी खेली है उसके बाद उन्हें इस पर्ची को निकालने का मौका मिला।
ट्रेविस हेड ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की है कि इस मैच में अभिषेक शर्मा शतक लगाकर अपने पर्ची वाली सेलिब्रेशन को पूरा करने में सफल हुए। इस मुकाबले में अभिषेक ने अपने बल्लेबाजी के दौरान हर किसी का दिल जीत लिया
Read Also: भयानक हादसे से लेकर IPL 2025 तक – Digvesh Rathi की कहानी बढ़ा रही है सबका हौसला!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।