Table of Contents
मौजूदा समय में भारत में जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेला जा रहा है, उसमें दुनिया के तमाम एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच देखा जाए तो एक क्रिकेट टीम ने अचानक आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है जिसमें कई धाकड़ खिलाड़ियों के साथ एक ऐसे खिलाड़ी की भी एंट्री हुई है जिसे 3 साल बाद टीम की जर्सी पहनने का मौका मिलेगा। इस खिलाड़ी ने लगातार अपने दमदार प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया और टीम में आखिरकार अपनी जगह पक्की कर ही ली।
IPL: टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ एलान

आपको बता दे कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने जिंबॉब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। आईपीएल (IPL) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में बांग्लादेश को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है, जिस कारण टीम में बहुत बड़े बदलाव किए गए हैं। इसलिए मैनेजमेंट ने कई नए खिलाड़ियों को भी मौका देने के बारे में सोचा है।
28 अप्रैल को बांग्लादेश और जिंबॉब्वे के बीच दूसरा टेस्ट मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाना है जहां मेजबान टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ इस सीरीज को जरूर बराबरी करने पर समाप्त करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर इस सीरीज में जिंबॉब्वे की टीम अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेगी। यही वजह है कि यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक होने वाला है।
इस खिलाड़ी को मिला टीम में मौका
जिंबॉब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में घरेलू मैदान पर बांग्लादेश का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। यही वजह है कि दूसरे मैच के लिए अनामुल हक को एक बेहतरीन ओपनर के रूप में टीम ने स्क्वाड में शामिल किया है, जिन्हें जाकिर हसन की जगह पर बुलाया गया है। अनामुल दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2013 में श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में लाल गेंद से डेब्यू किया था।
अपने खराब प्रदर्शन के कारण बीच में इन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ा लेकिन घरेलू प्रतियोगिता में बेहतरीन पारी खेलने के साथ अब इन्होंने वापसी कर ली है। इतना ही नहीं तेज गेंदबाज नाहिद राणा की जगह तनवीर इस्लाम को टीम में शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी को अभी तक इस फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
जिंबॉब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), महमुदुल हसन जाँय, शादमान इस्लाम, एनामुल हक, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, महीदुल इस्लाम अंकोन, जेकर अली (विकेटकीपर), मेहंदी हसन मीराज (उप कप्तान), ताजुल इस्लामष नईम हसन, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद, तंजीम हसन साकिब।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।