IPL 2025: IPL 2025 शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है लेकिन इसको लेकर लगातार एक के बाद एक खबरें सामने आ रही हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में आईपीएल 2025 से पहले होने वाली मेगा नीलामी के लिए रिटेंशन को लेकर नए नियम जारी कर दिए हैं। बता दें कि इस नए रूल के आने के बाद अब फ्रेंचाइजियों के बीच काफी सवाल हैं।
ऐसे में अब सभी फ्रेंचाइजी इसको लेकर BCCI से स्पष्टीकरण चाहती हैं। इसी सिलसिले अब सभी टीमें मेगा ऑक्शन से पहले BCCI के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंची हैं। टीमें अब रिटेंशन को लेकर नियमों में बदलाव चाहती हैं और इसी वजह से उन्होंने BCCI से इसके बारे में कुछ सवाल भी किए हैं।
IPL 2025 में 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं टीमें
दरअसल, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने सभी टीमों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की छूट दी। हालांकि, 6 प्लेयर्स को रिटेन करने पर फ्रेंचाइजी नीलामी के दौरान राइट टू मैच कार्ड यानी RTM का उपयोग नहीं कर पाएगी। तो वहीं अगर टीम 5 खिलाड़ी की रिटेन करती हैं, तो उनके पास RTM को उपयोग करने का भी विकल्प होगा।
नीलामी से पहले रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को अधिकतम सैलरी 18 करोड़ रूपए दी जा सकेगी। इसमें पहले प्लेयर को 18 करोड़, दूसरे को 14 करोड़, तीसरे को 18 करोड़, चौथे को 14 करोड़ और पांचवें को 11 करोड़ रूपए दिए जा सकेंगे। यानी अगर कोई टीम 5 प्लेयर्स को रिटेन करती है, तो उनके 75 करोड़ रुपए खर्च हो जाएंगे।
BCCI के पास पहुंची सभी फ्रेंचाइजी
बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के इस तरह के नियम के बाद सभी टीम मालिकों के मन में सवाल खड़े हो गए हैं और वे बोर्ड के पास पहुंच गए हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजी भ्रम में हैं कि अगर वे 5 खिलाड़ियों पर ही 75 करोड़ रुपए खर्च कर देंगे, तो नीलामी में अन्य प्लेयर्स को अपनी टीम में किस तरह से शामिल करेंगे। इसी भ्रम को दूर करने के लिए टीमों ने बोर्ड का दरवाजा खटखटाया है।
READ MORE HERE :
पाकिस्तान में पहला शतक लगाकर Joe Root ने गावस्कर और लारा को भी पछाड़ा, लिस्ट में सचिन सबसे आगे
Rohit Sharma ने जीता तमाम भारतीयों का दिल, बीजी सड़क पड़ कार रोक कर, इस क्यूट लड़की को किया बर्थडे विश