'Lady Bumrah' की मुरीद हुई दुनिया, स्कूल यूनिफॉर्म में कॉपी किया एक्शन

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली लड़की भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक्शन कॉपी करते हुए दिख रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

author-image
By Deepak Kumar
New Update
Cricket

स्कूल यूनिफॉर्म में लड़की ने की जसप्रीत बुमराह के एक्शन की नकल

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तकनीक के साथ-साथ आप उनके बॉलिंग एक्शन के भी फैन होंगे. बता दें, बुमराह को विश्व क्रिकेट का सबसे खतरनाक गेंदबाज माना जाता है. इसलिए बुमराह की फैन की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. अब एक 'लेडी बुमराह' के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. सोशल मीडिया पर https://twitter.com/Delphy06/status/1824758696695550053?s=19 एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्कूली लड़की जसप्रीत बुमराह का एक्शन कॉपी करते हुए दिख रही है. खास बात ये है कि इस लड़की ने बुमराह का बॉलिंग स्टाइल स्कर्ट पहनकर (स्कूल यूनिफॉर्म) किया है. फैन्स इस लड़की को अब ‘लेडी बुमराह’ का टैग देते हुए नजर आ रहे हैं. 

        वीडियो देखकर आप भी इस लड़की को 'लेडी बुमराह' कहने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. बुमराह का एक्शन कॉपी करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि भारतीय पेसर का एक्शन काफी अलग है. हालांकि स्कूल यूनिफॉर्म में बॉलिंग कर रही इस लड़की ने बुमराह के एक्शन को बखूबी कॉपी किया. सिर्फ एक्शन ही नहीं, बल्कि स्कूल गर्ल ने नेट्स में शानदार बॉलिंग भी की. एक्शन के अलावा स्कूल गर्ल का रनअप भी बुमराह जैसा ही था. वीडियो में देखा जा सकता है कि लेडी बुमराह की गेंद को बल्लेबाज भी आसानी से नहीं खेल पाता है.

स्कर्ट में कहर ढा रही यह 'लेडी बुमराह'

अपनी स्कूल यूनिफॉर्म पहने इस लड़की ने नेट्स में बुमराह की खास बॉलिंग स्टाइल को इतनी खूबसूरती से कॉपी किया कि लोग उसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. खास बात यह है कि उसने बुमराह के छोटे रन-अप से लेकर उनके तेज हैंड स्विंग तक सब कुछ इतनी सटीकता से कॉपी किया कि ऐसा लग रहा था जैसे वह बुमराह की परछाई हो.
          इस वीडियो के वायरल होते ही क्रिकेट प्रेमियों और सोशल मीडिया यूजर्स ने लड़की के टैलेंट की तारीफ की. यह वीडियो इस बात का सबूत है कि आज की युवा पीढ़ी पर बुमराह का कितना गहरा प्रभाव है. अपनी पहचान बना चुका बुमराह का बॉलिंग एक्शन अब नए उभरते क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है.

जसप्रीत बुमराह का इंटरनेशनल करियर

बुमराह मौजूदा वक्त में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं, जो तीनों ही फॉर्मेट खेलते हैं. आपको बता दें कि अब तक बुमराह ने 36 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में बुमराह 159 विकेट चटका चुके हैं. इसके अलावा वनडे में उन्होंने 149 और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.
            टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. बुमराह ने टी-20 वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की थी और कुल 15 विकेट लिए थे. बुमराह को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ के खिताब से नवाजा गया था. बता दें, बुमराह ने 8 मैचों में 8.27 की औसत और 4.17 की शानदार इकॉनमी के साथ 15 विकेट लिए थे. 

 

READ MORE HERE:

"भारत के खिलाफ खेलना..." न्यूज़ीलैण्ड की खिलाडी Amelia Kerr ने भारतीय टीम को लेकर दिया बड़ा बयान

क्या आईपीएल 2025 में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप खेलेंगे MS Dhoni? समझिए बीसीसीआई का नया रूल

Ishan Kishan के शानदार प्रदर्शन के बाद जय शाह के बदले इरादे, कहा 'उसे नियमों का पालन करना होगा'

पंजाब किंग्स के मालिकों की बीच किस बात पर हुई लड़ाई? Preity Zinta ने अपने साथियों पर किया केस

Latest Stories