'ना हुआ है और ना होगा...', धोनी की कप्तानी के कसीदे पढ़ते हुए नजर आए सुनील गावस्कर

Sunil Gavaskar on MS Dhoni: पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का ऐसा कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान न कभी हुआ है और न भविष्य में होगा।

MS Dhoni

Sunil Gavaskar on MS Dhoni, image IPL/BCCI

New Update

भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) की जमकर तारीफ की है। गावस्कर का ऐसा कहना है कि धोनी जैसा कप्तान न कभी हुआ है और न भविष्य में होगा। इस बात में कोई शक भी नहीं है, माही को क्रिकेट के सबसे शातिर और चतुर दिमागों में से एक माना जाता है। अपनी कप्तानी से उन्होंने जेंटलमैन गेम की शोभा बढ़ाई है। 

महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान है, जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उन्होंने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। आईपीएल में भी उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को एक नहीं बल्कि 4 बार चैंपियन बनाया। मुंबई इंडियंस के बाद सीएसके सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम है।

सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आठ रन से जीत दर्ज की। टीम को जीत दिलान में कैप्टन धोनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। माही ने चेन्नई को जीत से दूर ले जा रहे आरसीबी कैप्टन फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (76) के शानदार कैच पकड़े। 

MS Dhoni 5

ये भी पढ़ें- 'ऐसा ना हो कि MS Dhoni को बैन करना पड़े...', CSK के गेंदबाजों पर भड़के वीरू

गावस्कर ने की तारीफ 

धोनी को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा- ''CSK कठिन परिस्थितियों से बाहर निकलना जानता है। यह एमएस धोनी की कप्तानी में ही संभव हो पाया है। 200 मैचों में कप्तानी करना बहुत मुश्किल है। इतने सारे मैचों में कप्तानी करना एक बोझ है और इससे उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ सकता है। लेकिन माही अलग हैं। वह एक अलग कप्तान हैं। उनके जैसा कप्तान कभी नहीं हुआ और भविष्य में भी उनके जैसा कोई नहीं होगा।''

200 मैचों में कप्तानी 

हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में किसी एक टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी की हो। धोनी ने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए बनाया। वाकई में एक टीम की 200 से ज्यादा बार कप्तानी करना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।

CSK के लिए धोनी ने अब तक 201 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है। जिसमें 121 में जीत का स्वाद चखा, जबकि 79 में हार नसीब हुई। एक मैच का कोी नतीजा नहीं निकल सका।

ये भी पढ़ें- RCB को नहीं मिला इन फॉर्म Virat Kohli का साथ, बनाए 6 रन, अनुष्का का रिएक्शन वायरल

rcb vs csk head to head

कोहली की भी हुई तारीफ 

सुनील गावस्कर ने पूर्व आरसीबी कैप्टन विराट कोहली की भी प्रशंसा की। चेन्नई के खिलाफ विराट भले ही बड़ी पारी ना खेल सके हो, लेकिन अभी तक उन्होंने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई है। आईपीएल 2023 के पांच मैचों में वह 220 रन बना चुके हैं।

गावस्कर के अनुसार,

''विराट कोहली आरसीबी को पारी की शुरुआत में अच्छी शुरुआत दे रहे हैं। आरसीबी को जो शुरुआत मिल रही है और टीम अपनी शुरुआत के कारण बोर्ड पर जो रन बना रही है, उसके लिए कोहली बहुत सारे श्रेय के हकदार हैं। ये आरसीबी के लिए अच्छे संकेत हैं।''

ये भी पढ़ें- WATCH: धोनी को देख चहक उठीं अनुष्का, कहा कुछ ऐसा की जीत लिया फैंस का दिल

#Virat Kohli #IPL 2023 #csk #rcb #CSK Vs RCB #chennai super kings #MS Dhoni #Royal Challengers Bangalore vs Chennai Super Kings #sunil gavaskar
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe