IND VS PAK : भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में हो सकती है बारिश !

भारत और पाकिस्तान की राइवलरी क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई है, लेकिन दुख की बात ये है कि हो सकता है कि इस बड़े मैच में बारिश का विलेन बन जाए, तो आइये आपको बताते हैं कि 9 जून को न्यूयॉर्क में मौसम कैसा रहने वाला है | 

author-image
By Priyanshu navani
FFJG
Listen to this article
Your browser doesn’t support HTML5 audio
New Update

टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, और इस मैच का प्रशंसक बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं | क्योंकि भारत और पाकिस्तान की राइवलरी क्रिकेट की दुनिया की सबसे बड़ी लड़ाई है, लेकिन दुख की बात ये है कि हो सकता है कि इस बड़े मैच में बारिश का विलेन बन जाए, तो आइये आपको बताते हैं कि 9 जून को न्यूयॉर्क में मौसम कैसा रहने वाला है | 

9 जून को हो सकती है बारिश

जैसा की सभी को पता है कि भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा, पर दिक्कत की बात ये है कि 9 जून को न्यूयॉर्क में बारिश के अनुमान लगाए जा रहे हैं | न्यूयॉर्क के समय के अनुसार तो ये मैच सुबह 10 बजे से शुरू होगा, भारतीय समय के अनुसार ये मैच शाम 8 बजे होगा | उस दिन बारिश के 21% चांस दिख रहे हैं, सुबह 6 बजे तो धूप खिल जाएगी, पर जैसे जैसे मैच का समय पास आएगा बारिश के चांस बढ़ जाएंगे | सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक थोड़े बहुत बादल बाणे रहेंगे, जो मैच में खलल डाल सकते है |

इंडिया बनाम पाकिस्तान के लिए RESERVE DAY?

ICC ने वर्ल्ड कप में लीग स्टेज मैचेस और सुपर 8 के मैचेस के लिए कोई भी रिज़र्व डे नहीं रखा है, अगर कोई भी लीग स्टेज या सुपर 8 के मैच में बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो इस केस में दोनों टीमों के बीच 1-1 प्वाइंट डिवाइड कर दिए जाएंगे। अगर लीग चरण के मैच कि बार करें तो दोनों टीम INDIA और PAKISTAN के लिए यही एक सबसे महत्वपूर्ण मैच रहने वाला है | इस मैच को लोग दुनिया भर से देखने आने वाले हैं, यहां तक कि आपको बता दें, इस मैच की इतनी ज्यादा एक्साइटमेंट है के मैच की टिकट थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म पर 10,000 अमेरिकी डॉलर में बेचे जा रहे हैं | अब ऐसे में अगर मैच बारिश की वजह से धुल जाएगा तो सभी प्रशंसकों का दिल टूट जाएगा, और साथ ही दोनों टीमों को भी बहुत नुकसान होगा |

 

Read more here : 

Virat Kohli नहीं खेलेंगे बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच

MODI, AMIT SHAH, DHONI ने दी "HEAD COACH" KI APPLICATION

ROHIT-VIRAT को दी दिग्गज ने चेतावनी, जीतना होगा T20 WORLD CUP 2024

INTERNATIONAL COMEBACK से पहले EMOTIONAL हुए RISHABH PANT

#India #PAKISTAN
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe