IPL: 22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरु हो रहा है। कुल 10 धुरंधर टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होगी। आगामी संस्करण के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। इस बार फैंस को और भी ज्यादा आनंद आने वाला है। गौरतलब है कि सभी टीमें इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में कई सारे बदलाव के साथ उतरने वाली है।

मेगा ऑक्शन के चलते खिलाड़ियों की अदला-बदली भी हुई है। वहीं आईपीएल (IPL) 2025 के लिए कुछ टीमों ने नए कप्तान की नियुक्ति की है। पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स आदि इसमें शामिल है। कैप्टन बदलने में ये दोनों फ्रेंचाइजी माहिर है। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे किन टीमों ने सबसे अधिक कप्तान बदले हैं।

IPL में इन टीमों ने बदले हैं सबसे ज्यादा कप्तान

आईपीएल (IPL) 2025 के लिए पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान बदल दिए हैं। पंजाब ने श्रेयस अय्यर के हाथों में ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं अक्षर पटेल दिल्ली की अगुवाई करेंगे। बता दें कि पिछले सीजन में पंजाब के लिए शिखर धवन व दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने कैप्टेंसी का दायित्व संभाला था।

प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब किंग्स ने 18 सीजन में कुल 17 कप्तान बदले हैं। श्रेयस से पहले जिन 16 कप्तानों ने इस टीम का नेतृत्व किया है उनमें युवराज सिंह, कुमार संगाकारा, माहेल जयवर्धने, एडम गिलक्रिस्ट, डेविड हसी, जॉर्ज बेली, वीरेंद्र सहवाग, डेविड मिलर, मुरली विजय, ग्लेन मैक्सवेल, आर अश्विन, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शिखर धवन, सैम करन, जितेश शर्मा शामिल हैं।

वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 18 सीजन में 14 कप्तान बदले हैं। अक्षर पटेल से पहले वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, दिनेश कार्तिक, जेम्स होप्स, माहेला जयवर्धने, रॉस टेलर, डेविड वॉर्नर, केविन पीटरसन, जेपी डुमिनी, जहीर खान, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत इस फ्रेंचाइजी के कैप्टन रह चुके हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद का भी नाम लिस्ट में शामिल

सनराइजर्स हैदराबाद का नाम सबसे ज्यादा कप्तान बदलने वाली आईपीएल (IPL) टीमों में तीसरे नंबर पर है। काव्या मारन की मालिकाना वाली टीम अब तक 18 सीजन में 10 कैप्टन की नियुक्तियां कर चुकी हैं। इनमें कुमार संगाकारा, कैमरून व्हाइट, शिखर धवन, डैरेन सैमी, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, एडेन मारक्रम, पैट कमिंस का नाम दर्ज है।

Read More Here:

‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया