आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जो हर मैच में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। कई लोगों ने तो इन खिलाड़ी की टीम इंडिया में एंट्री तय बता दी है, लेकिन इन खिलाड़ियों के अंदर कूट-कूट कर टैलेंट भरा होने के बावजूद भी 2027 के वर्ल्ड कप से पहले किसी भी हाल में इन्हें टीम इंडिया में डेब्यू करने का मौका नहीं मिलने वाला है।

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सबसे युवा खिलाड़ी माने जाने वाले वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने डेब्यू मैच में ही छक्को की बरसात करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इसके बावजूद भी 2027 से पहले इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिलने वाला है जो केवल 14 साल के हैं और अभी उनमें काफी क्रिकेट खेलने की क्षमता बाकी है।

आयुष म्हात्रे

17 वर्षीय युवा बल्लेबाज को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग की ओर से डेब्यू करने का मौका मिला जिन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम की ओर से खेलते नजर आते हैं। आयुष भी वैभव की तरह ओपनिंग बल्लेबाज है और मौजूदा समय में जिस तरह भारतीय टीम में ओपनर की भरमार है, वैसी स्थिति में इस खिलाड़ी को मौका मिलना इतना भी आसान नहीं है जिन्हें अपनी बारी का काफी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.

प्रियांश आर्या

पंजाब किंग्स के युवा बल्लेबाज जिन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने शतक और अर्धशतकीय पारी से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है, वह टीम इंडिया में डेब्यू करने के लिए इस वक्त पूरी तरह तैयार नजर आ रहे है जो भारत में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं, लेकिन अभी इस लिस्ट में पहले से ही भारत के पास कई खिलाड़ी मौजूद है जिस कारण उनकी जगह इतनी आसानी से नहीं बन पाएगी।

Read Also: PL 2025 DC vs KKR: कोलकाता के लिए करो या मरो मुकाबला! दिल्ली को उनके घर में चुनौती देने को तैयार, जानें मैच में कौन मारेगा बाजी!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।