IPL 2025: आईपीएल एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जिसके जरिए भारतीय खिलाड़ियों के पास राष्ट्रीय टीम में आने का मौका रहता है। उस लिहाज से टीम इंडिया के 3 प्लेयर्स आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टी20 टीम में वापसी करने को देखेंगे। ये तमाम क्रिकेटर पिछले लंबे समय से सीमित ओवरों के फॉर्मैट से दूर हैं। आगे इस आर्टिकल में हम उन सभी प्लेयर्स के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं।

IPL 2025 के जरिए टी20 टीम में वापसी करेंगे ये 3 खिलाड़ी

दरअसल हम जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं, उनमें धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, विकेटकीपर बैटर व तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शामिल हैं। इन तीनों के पास आईपीएल 2025 (IPL 2025) के जरिए भारत की टी20 टीम में वापसी करने का मौका रहेगा।

श्रेयस अय्यर: भारत के अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा होंगे। इस फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अय्यर को अपनी टीम में शामिल किया। वह आगामी संस्करण में पंजाब की अगुवाई करेंगे।

इस सीजन अगर श्रेयस का बल्ला चलता है, तो चयनकर्ता उन्हें 2026 टी20 विश्व कप के लिए ध्यान में रख सकते हैं। साथ ही उनकी टी20 टीम में जगह बन सकती है। बता दें कि उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2023 में खेला था।

ईशान किशन: विकेटकीपर बैटर ईशान किशन ने टीम इंडिया की तरफ से अपना आखिरी टी20 मुकाबला साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेला था। उनके पास दुबारा टीम में जगह बनाने का मौका रहेगा। बता दें कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में ईशान सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।

मोहम्मद सिराज: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मोहम्मद सिराज गुजरात टाइटंस की ओर से जलवा बिखेरेंगे। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अगर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी टी20 टीम में वापसी होने की संभावना बढ़ जाएगी। सिराज आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ साल 2024 में खेले थे।

Read More Here:

2010 में धोनी ने किया था सचिन को शर्मिंदा, तब से अब तक रोहित शर्मा ले रहे हैं माही से क्रिकेट के भगवान का बदला, जानिए पूरी कहानी