Table of Contents
मौजूदा समय में देखा जाए तो भारत में जो आईपीएल (IPL) खेला जा रहा है, उसमें एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने का मौका मिल रहा है पर इस बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्हें बिल्कुल भी भाव नहीं दिया गया जबकि इन खिलाड़ियों ने भारत की जर्सी में दुनिया के कोने-कोने में अपना नाम बनाया है, पर अपने ही देश में खेले जाने वाली लीग में गुमनाम हो चुके हैं।
IPL: सरफराज खान

टेस्ट फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने अपनी कई बेहतरीन पारी से दुनिया के कोने-कोने में भारत का झंडा गाड़ा है पर आईपीएल 2025 की नीलामी में 75 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ जब ये खिलाड़ी उतरा तो किसी भी टीम ने इन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऐसा लगता है कि टेस्ट में कमाल करने वाले सरफराज के टी-20 में रन बनाने को लेकर अभी फ्रेंचाइजी आस्वस्त नहीं है। इस कारण उन्हें किसी भी टीम द्वारा मौका नहीं मिल रहा है।
केएस भरत
भारतीय क्रिकेट टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले केएस भरत अभी तक सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस बार आईपीएल (IPL) की नीलामी में 75 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ यह खिलाड़ी उतरे लेकिन इन्हें भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, जबकि 2021 के सीजन में इन्होंने आरसीबी के लिए 78 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
इसके बावजूद भी ऐसे खिलाड़ी को आईपीएल में एक मौका पाने को तरसना पड़ रहा है। बस इस खिलाड़ी को एक मौका मिलने की देर है, उसके बाद तो यह जिस तरह का कारनामा दिखाएंगे, इससे हर कोई वाकिफ है।
वाशिंगटन सुंदर
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर गेंदबाज और कई मौके पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से पहचाने जाने वाले वाशिंगटन सुंदर को इस सीजन आईपीएल 2025 (IPL) के लिए गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा जरूर है लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी को किसी भी मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिला, जबकि वाशिंगटन के पास अनुभव की बिल्कुल कमी नहीं है।यह खिलाड़ी आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और आरसीबी के लिए पहले खेल चुके हैं।
Read Also: सेंटल कॉन्ट्रैक्ट की क्या है क्राइटेरिया, जानिए किन खिलाड़ियों को किस आधार पर दी जाती है इसमें जगह
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।