बीसीसीआई के द्वारा 2024-25 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया गया है। इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसमें काफी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और वें इस लिस्ट में रहना डिजर्व करते थे।

वहीं इस बार कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौक़ा मिला है, लेकिन उनके शामिल होने के बाद ये भी अटकले लगाई जा रही हैं, भले ही उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है, लेकिन उन्हें एक भी बार Team India के स्क्वाड में शामिल होने का मौक़ा नहीं मिलने वाला है।

इन खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में होने के बाद भी नहीं मिलेगा Team India में मौका

ऋतुराज गायकवाड़

इस लिस्ट में पहला नाम ऋतुराज गायकवाड़ का है जिन्हें बीसीसीआई ने ग्रेड सी में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है। ऋतुराज गायकवाड़ डोमेस्टिक और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से चर्चा में आते हैं, लेकिन उन्हें Team India के लिए खेलने का भी मौक़ा नहीं मिलता है। इस बार भी उनके स्क्वाड में शामिल होने के काफी कम मौके नजर आ रहे हैं।

Ruturaj Gaikwad is captaining India A, Australia A vs India A, 1st four-day game, Mackay, October 31, 2024

रजत पाटीदार

इस लिस्ट में अगला नाम रजत पाटीदार का है, जहाँ वें अभी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी कर रहे हैं। डोमेस्टिक में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है, लेकिन उन्हें Team India के लिए लगातार खेलने का मौक़ा नहीं मिलता है। इसी वजह से इस साल भी उन्हें भारत के लिए कम मौके मिलते हुए नजर आने वाले हैं।

सरफ़राज़ खान

सरफ़राज़ खान का नाम उन खिलाड़ियों में आता है, जो लगातार डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। हालाँकि उन्हें इतना शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी भारत के लिए लगातार खेलने का मौका नहीं मिला है।

इस साल में भी उन्हें काफी कम मुकाबले खेलने को मिल सकता है और उनका 15 सदस्यीय टीम में आना भी काफी मुश्किल है।

Read Also: IND vs ENG: IPL के बीच इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल? CSK-RCB के 3-3 खिलाड़ी की एंट्री!

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।