Table of Contents
Team India: हर साल जब आईपीएल आता है तो कई ऐसे युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का ध्यान खींचते हैं जिनके अंदर बड़े-बड़े कारनाने करने की ताकत होती है।
आज हम आईपीएल के ऐसे ही तीन अनकैप्ड खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जिन्हें आज से पहले कोई नहीं जानता था, लेकिन आईपीएल 2025 में इन्होंने अपने प्रदर्शन से हर किसी को अपना मुरीद बना दिया है। इतना ही नहीं बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में भी इन खिलाड़ियों की एंट्री हो सकती है।
Team India: वैभव अरोड़ा

आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं जिन्होंने पिछले सीजन भी कमाल का खेल दिखाया था लेकिन इस सीजन पहले ही मैच से बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। पिछले सीजन 10 मैच में 11 विकेट लेने वाले वैभव अरोड़ा ने अभी तक चार मैचो में छह बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है,
जिनकी इन स्विंग गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है और पावर प्ले में यह खिलाड़ी अपनी टीम के लिए जमकर विकेट निकाल रहा है जो आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए टी-20 फॉर्मेट में कमाल कर सकता है।
दिग्वेश राठी
आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी मिस्ट्री स्पिनर के नाम से जाना जा रहा है, जो लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए अभी तक पांच मैचो में 7 विकेट ले चुके हैं और अपनी टीम के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बनकर उभरे हैं जिनकी इकोनॉमी रेट 8 से कम रही है। अगर यही प्रतिभा वह दिखाते रहे तो बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के लिए टी-20 फॉर्मेट में इस खिलाड़ी को आजमाया जा सकता है।
प्रियांश आर्य
4 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ आईपीएल 2025 में इस खिलाड़ी को पंजाब किंग्स ने भरोसा जताते हुए शामिल किया और अपने डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने 47 रन बना डाले। हालांकि कुछ मैचो में इनका बल्ला शांत जरूर था लेकिन चेन्नई के खिलाफ 39 गेंद में ताबड़तोड़ 103 रन बनाकर अपने आप को इन्होंने बखूबी साबित किया, जिनकी बैटिंग स्टाइल देखकर ऐसा लग रहा है कि यह खिलाड़ी टीम इंडिया में डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार है।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।