Table of Contents
आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर नजर आ रहा है जहां देखा जाए तो हर मैच में खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। यही वजह है कि इस वक्त पांच ऐसे खिलाड़ी है जो इस सीजन मैन ऑफ द टूर्नामेंट बनने की रेस में सबसे आगे नजर आ रहे हैं और इन्हीं में से कोई एक खिलाड़ी इस लीग की समाप्ति के बाद चमचमाती ट्रॉफी लेकर घर जाएगा।
IPL 2025: निकोलस पूरण

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इस वक्त मैन ऑफ द टूर्नामेंट जीतने की रेस में लखनऊ सुपरजाइंट्स के धाकड़ खिलाड़ी निकोलस पूरण नंबर एक पर है जिन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 205 की स्ट्राइक रेट से 368 रन बनाने का काम किया है। इस खिलाड़ी ने अभी तक चार अर्धशतक लगाते हुए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बनने का काम किया है।
अगर इसी तरह यह खिलाड़ी लय में नजर आए तो यह तय है कि इस सीजन के समाप्त होने तक यह चमचमाती हुई ट्रॉफी लेकर घर जाएंगे। इस खिलाड़ी ने अपनी टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए हर मैच में एक मजबूत पारी खेलने का काम किया है।
साईं सुदर्शन
आईपीएल (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस के लिए हर मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन इस वक्त गजब के फॉर्म में चल रहे हैं। अपनी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए अभी तक सात मुकाबले की 7 पारियों में इस खिलाड़ी ने 153 के स्ट्राइक रेट से 365 रन बनाने का काम किया है।
इस लिस्ट में साईं सुदर्शन दूसरे नंबर पर है जो निकोलस पूरण से मात्र तीन रन पीछे हैं। ऐसे में एक बेहतरीन पारी खेलने के बाद साई सुदर्शन निकोलस पूरण से आगे निकल सकते हैं, जिनके अंदर अपनी टीम के लिए खिताब जीताने की क्षमता नजर आ रही है।
सुनील नरेन
आईपीएल (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले सुनील नरेन के पास इस लीग में अच्छा खासा अनुभव है और हर साल वह यहां बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते नजर आते हैं। इस खिलाड़ी ने अभी 6 मैचो में 150 के स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं। वहीं गेंदबाजी में भी इस खिलाड़ी का खुमार सिर्फ चढ़कर बोल रहा है, जिन्होंने 22 की औसत से गेंदबाजी में सात विकेट लिए। इस वक्त सुनील मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर बनने की रेस में तीसरे नंबर पर है।
यशस्वी जयसवाल
राजस्थान रॉयल्स के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जयसवाल का शुरुआती मुकाबला कुछ खास नहीं रहा था लेकिन अब यह खिलाड़ी अपने शानदार फार्म में नजर आ रहे हैं, जिन्होंने 8 मैच की 8 पारियों में 307 रन बनाने का काम किया है, जो मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की लिस्ट में चौथे स्थान पर है।
ऐडन मार्क्रम
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने इस खिलाड़ी के ऊपर दावं खेलकर बहुत सही फैसला लिया है, जो टीम के लिए हर मैच में कमाल कर रहे हैं। अभी तक इस खिलाड़ी ने खेले गए 8 मैच की 8 पारियों में 274 रन बनाने का काम किया है, जिनका स्ट्राइक रेट 149 से भी ऊपर है। इस खिलाड़ी ने इस दौरान 353 लगाई है जो मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर आते हैं।
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।