आईपीएल 2023 की शुरुआत में अब ज्यादा समय नही रह गया है। इसकी शुरुआत 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी। इस साल का आईपीएल इसलिए खास माना जा रहा है, क्योंकि बतौर प्लेयर ये माही का आखिरी आईपीएल हो सकता है। धोनी सहित कुछ खिलाड़ियों के अंतिम बार इस टूर्नामेंट में उतरने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
माही सहित जिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है, उनमें ये खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं। अपनी उम्र और फॉर्म के कारण हो सकता है, ये खिलाड़ी अगले सीजन में हमें खेलते नजर न आएं। धोनी जहां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, वहीं बाकी के ये खिलाड़ी भी पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।
1- महेंद्र सिंह धोनी
कैप्टन कूल के नाम से विख्यात धोनी की बात करें, तो ये उनका आखिरी आईपीएल हो सकता है। हालांकि एमएस ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस साल वो आखिरी बार मैदान में उतरते नजर आएंगे। माही ने इंटेरनेशनल क्रिकेट को 2020 में ही अलविदा कह दिया था, लेकिन वो आईपीएल में सीएसके के लिए लगातार खेल रहें हैं।
हालांकि उन्होने पिछले सीजन में जब सीएसके कि कप्तानी छोड़ने की घोषणा की तो अटकलें लगाई जाने लगीं की शायद ये उनका आखिरी सीजन साबित हो सकता है। लेकिन टीम और उनकी जगह कमान संभालने वाले रवीन्द्र जडेजा के खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें कुछ समय बाद ही फिर से कप्तानी का दायित्व निभाना पड़ा।
पहले आईपीएल से सीएसके के लिए खेलने और अपनी कप्तानी द्वारा इतनी सफल टीम बनाने वाले धोनी ने अब तक के अपने IPL करियर में 234 मैच खेले हैं, इन मैचों में उन्होने 4978 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होने विकेट के पीछे 135 कैच और 39 स्टंप भी किए हैं। वो कप्तान के तौर पर टीम को 4 बार चैंपियन और 5 बार रनरअप बना चुके हैं।
2- इशांत शर्मा
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के सितारे भी इस समय अच्छे नहीं चल रहे हैं। वो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। छोटे फॉर्मेट में उन्हें लंबे अरसे से नजरंदाज किया जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें अब टेस्ट क्रिकेट में भी मौके नही मिल रहे। टीम में शामिल तेज गेंदबाजों शमी, सिराज, उनादकट और उमेश यादव के अच्छे प्रदर्शन और उनकी बढ़ती उम्र ने उनकी वापसी की उम्मीदें कम कर दी हैं।
इशांत ने अब तक खेले अपने आईपीएल करियर में 93 मैच खेले हैं, इन मैचों में उन्होने 73 विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल उन्हें उनके घरेलू शहर दिल्ली की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है।
उन्हें सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं बल्कि पिछले साल आईपीएल में भी बाहर होना पड़ा था, वो आईपीएल में पिछली बार अनसोल्ड रहे थे। इस बार वो दिल्ली के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। संभावना यही जताई जा रही है, कि वो बढ़ती उम्र और फिटनेस के चलते शायद आखिरी बार खेलते नजर आएं।
3- अमित मिश्रा
दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। उनका आईपीएल करियर काफी अच्छा रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उन्होने कई सीजन तक शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले कुछ सालों से इस सफल गेंदबाज को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद आईपीएल फ्रेंचाईजी द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।
उन्हें एक समय भारतीय स्पिन का भविष्य समझा जाता था, लेकिन वो टीम इंडिया से तो लंबे समय से उपेक्षित चल ही रहे हैं, और स्थिति ये है कि दूर-दूर तक उनकी टीम इंडिया में वापसी की कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही। अब आईपीएल में भी नहीं लग रहा कि वो लंबे समय तक खेलते नजर आएंगे।
मिश्रा ने अपने लंबे आईपीएल करियर में 154 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होने दमदार खेल दिखाते हुए 166 विकेट अपने नाम किए हैं। वो पिछली साल अनसोल्ड गए थे। वो इस साल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें : IPL: 8 ग्राउंड पर लीग स्टेज के मैच खेलेंगे MS Dhoni, जानें रिकॉर्ड
4- अंबाती रायडू
एक समय भविष्य के तेंदुलकर कहे जाने वाले अंबाती रायडू का भी ये आखिरी सीजन साबित हो सकता है। उनका पूरा करियर विवादों से भरा रहा है, इसलिए टेलेंटेड होने के बावजूद वो उन ऊंचाइयों को नहीं छु सके, जिन्हें अपनी प्र्तिभा को देखते हुए उन्हें छूना चाहिए था। उन्होने अब तक के आईपीएल करियर में 188 मैचों में 4190 रन बनाए हैं।
करियर की शुरुआत में जी टीवी की बागी लीग में शामिल होने के कारण बीसीसीआई ने बैन कर दिया था। इस कारण उन्हें प्रतिभावान होने के बावजूद भी लंबे समय तक टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल सकी। टीम इंडिया के लिए खेलने के दौरान वो एक और विवाद में फंस गए, जब 2019 के विश्व कप के लिए उनका चयन नहीं किया गया।
चयनकर्ताओं ने उनकी जगह विजय शंकर को 3D प्लेयर बताकर टीम में सिलेक्ट किया था, जिस पर वो चयनकर्ताओं पर भड़क गए, और इंटेरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि उन्होने बाद में संन्यास वापस ले लिया, मगर टीम इंडिया के लिए खेलने का फिर मौका नहीं मिल पाया, लेकिन आईपीएल में सीएसके के लिए वो लगातार खेलते और दमदार प्रदर्शन करते नजर आए।
5- पीयूष चावला
एक समय अनिल कुंबले के विकल्प के रूप में देखे जाने वाले पीयूष चावला ने बहुत ही कम उम्र में टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली थी, लेकिन वो अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख सके। इस वजाह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया। उन्होने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अपने अच्छे खेल के जरिए टीम में वापसी के प्रयास किए, लेकिन बात नहीं बन पाई।
लो प्रोफाइल खिलाड़ी होने का उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा। दमदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें उनके कई फ्रेंचाईजी रिलीज कर चुके हैं। इसलिए ये खिलाड़ी कई अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुका है। वो केकेआर, पंजाब किंग्स, सीएसके जैसी टीमों का आईपीएल में हिस्सा रह चुके हैं।
पीयूष ने अपने अब तक के आईपीएल करियर में 165 मैचों में 157 विकेट लिए हैं, इसके अलावा उन्होने 584 रन भी बनाए हैं। उन्हें इस बार मुंबई इंडियंस की टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। ये उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी पीयूष चावला का भी अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है।