Team India: भारत के लिए 2024 में प्रदर्शन करने के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज इस लिस्ट में पीछ हैं। हालाँकि, वे टॉप-5 की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इस साल टीम इंडिया के लिए युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने प्रदर्शन से सभी को पीछे छोड़ दिया है।

वे इस लिस्ट में पहले स्थान पर काबिज हैं, जबकि विराट इस सूची में आखिरी पायदान पर मौजूद हैं। बता दें कि भारत के लिए जायसवाल ने इस साल खूब रन बनाए हैं और मेन इन ब्लू को जीत में अहम भूमिका निभाई है।

यहाँ पर देखें टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट-

1. यशस्वी जायसवाल

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है और उन्होंने इस साल सबसे अधिक रन बनाए हैं। इस युवा खिलाड़ी ने साल 2024 में कुल 23 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 52 की औसत के साथ 1771 रन बनाए हैं। इस दौरान जायसवाल ने 3 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।

2. शुभमन गिल

भारत के लिए 2024 में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम शामिल है। उन्होंने 23 मैचों में लगभग 40 की औसत के साथ 1189 रन बनाए हैं और इस दौरान 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

3. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा इस सूची में तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। रोहित ने 2024 में टीम इंडिया के लिए 28 मुकाबले खेलते हुए 31 की औसत के साथ 1154 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं।

4. ऋषभ पंत

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज हैं और पंत ने 20 मुकाबले खेलते हुए 32 की औसत के साथ 804 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टार खिलाड़ी ने एक शतक के साथ-साथ 3 अर्धशतक भी लगाया है।

5. विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल कुल 23 मुकाबले खेले और इस दौरान उन्होंने तगभग 22 की औसत के साथ मात्र 655 रन बनाए हैं। जहाँ पर दिग्गज खिलाड़ी ने एक शतक और 2 अर्धशतक लगाया है।

READ MORE HERE:

IND vs AUS: पर्थ से मेलबर्न तक, कहां पहुंची Border Gavaskar Trophy की रेलगाड़ी; जानें अब तक सीरीज में क्या-क्या हुआ

IND vs AUS 4th Test: भारतीय टीम के इस शर्मनाक हार के रहे ये 5 खिलाड़ी गुनहगार, जानिए कौन है लिस्ट में शामिल!

IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के जीत के रहे ये 5 खिलाड़ी हीरो, जानिए किसका रहा बड़ा योगदान!

IND vs AUS 4th Test: 'मुझे खुद पर विश्वास हैं...' Yashasvi Jaiswal ने मिचेल स्टार्क को दिया करारा जवाब!