Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर साल सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है। इसके तहत टीम इंडिया के खिलाड़ियों की सालाना फीस कितनी होगी, यह तय की जाएगी। बीसीसीआई (BCCI) की ओर से जल्द ही इसका ऐलान किए जाने की संभावना जताई जा रही है। आगामी कॉन्ट्रैक्ट में कई सारे अहम बदलाव देखने को मिल सकता है।
टीम इंडिया (Team India) के कई सारे खिलाड़ियों को इसमें एंट्री मिलने की उम्मीद है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जिनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी होती हुई नजर आ सकती है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।
Team India के इन प्लेयर्स की होगी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में एंट्री
बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2025-26 में टीम इंडिया (Team India) के कुछ खिलाड़ियों की एंट्री पक्की है। इनमें तेज गेंदबाज हर्षित राणा व ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। हर्षित की बात करें तो उन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में अपना डेब्यू किया। दिल्ली के इस खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला।
वहीं इंग्लैंड के विरुद्ध हालिया द्विपक्षीय सीरीज के दौरान उन्होंने बाकी दोनों फॉर्मैट में भी पर्दापण किया। इसके अलावा राणा ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मैचों में 4 विकेट चटकाए थे। उनके अलावा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी की बीसीसीआई की तरफ से सालाना कॉन्ट्रैक्ट दिया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया था।
बीसीसीआई इन खिलाड़ियों की करेगी छुट्टी
रजत पाटीदार, केएस भरत, जितेश शर्मा, आर अश्विन, आवेश खान वो नाम हैं, जिन्हें बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है। बता दें कि पिछले साल ये सभी प्लेयर्स सी ग्रेड कैटेगरी में मौजूद थे। इसके तहत उन्हें एक करोड़ की सालाना फीस दी गई। हालांकि अब इन सबकी छुट्टी तय मानी जा रही है। अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वहीं बाकी क्रिकेटर वर्तमान टीम का हिस्सा नहीं हैं।
Read More Here:
‘मेरे फेवरेट छोले भटूरे पर चर्चा करना जरूरी नहीं...’ विराट कोहली ने ब्रॉडकास्टरों को कुछ यूं धोया