29 मई को हुए फाइनल मुकाबले के साथ IPL 2023 का ये सीजन समाप्त हो गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए इस आईपीएल फाइनल (IPL Final) में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ चेन्नई ने अपना 5वां IPL खिताब जीत लिया। इस मैच को जीतते ही CSK ने अब तक सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली।
इस सीजन एक ओर कई पुराने खिलाड़ियों पीयूष चावला, अजिंक्य रहाणे, मोहित शर्मा, ईशांत शर्मा, संदीप शर्मा, अमित मिश्रा आदि ने शानदार वापसी की, तो वहीं दूसरी ओर कई अनकैप्ड युवा खिलाड़ियों ने भी अपनी प्रतिभा की छाप छोड़ी है। जिनमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, आकाश मधवाल, जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, प्रभसिमरन सिंह, सुयश शर्मा, ध्रुव जुरेल, विवरांत शर्मा, जैसे कई खिलाड़ी शामिल हैं।
इसकी पूरी उम्मीद है कि इनमें से कुछ खिलाड़ियों को आने वाले समय में भारत की अगुवाई करने का मौका मिलेगा। ये हैं वो 5 अनकैप्ड प्लेयर जिन्हें जल्द ही टीम इंडिया से बुलावा आ सकता है।
ये भी पढ़ें: होटल पहुंच कर सुबह 5 बजे तक भी नहीं थमा Deepak Chahar का जश्न, बहन ने शेयर किया डांस का वीडियो
1- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal)
इस साल इर्मिजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन का खिताब जीतने वाले यशस्वी जायसवाल एक शानदार खिलाड़ी हैं। कहने को तो यशस्वी एक अनकैप्ड प्लेयर हैं, लेकिन उनके खेल को देखकर ऐसा लगता है, जैसे उनके पास सालों का इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है। यशस्वी जायसवाल ने शॉट चयन के अपने खास तरीके के कारण सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। आने वाले समय में उनका टीम इंडिया में सलेक्शन पक्का माना जा रहा है।
उनका प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि उनके साथ ओपनिंग करने वाले स्टार ओपनर जोस बटलर भी उनके सामने फीके लगे। युवा सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने इस सीजन 14 मैचों में 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए। आईपीएल 2023 सीजन के दौरान, उन्होंने एक शतक और पांच अर्धशतक भी लगाए, जिसमें उनका उच्च स्कोर 124 रन का था। इसी प्रदर्शन के चलते WTC Final में बतौर रिजर्व खिलाड़ी उनका चयन कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 Award List: एक क्लिक करें जानें किस खिलाड़ी को मिला कौन सा अवॉर्ड
2- रिंकू सिंह (Rinku Singh)
आईपीएल 2023 किसी खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा यादगार रहा, तो वो खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह। इस सीजन रिंकू ने फिनिशर की भूमिका इतने शानदार तरीके से निभाई कि हर कोई उनका फैन हो गया। उनके GT के खिलाफ आखिरी 5 गेंदों में 5 छक्के लगाकर केकेआर को लगभग असंभव सी जीत दिलाने वाली पारी को सालों तक याद रखा जाएगा। इसके बाद भी उन्होंने कई और शानदार पारियां खेलकर साबित किया कि उनकी वो पारी कोई तुक्का नहीं थी।
नीचे बल्लेबाजी के लिए आने के बावजूद रिंकू सिंह ने इस सीजन 14 मैच में 474 रन 149 .52 की शानदार स्ट्राइक रेट और 59.25 की औसत से बनाए, जिसमें 4 फिफ्टी भी शामिल हैं, उन्होंने इस सीजन 29 छक्के जड़े। वो आईपीएल 2023 के इस सीजन में रन बनाने के मामले में टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल रहे। अपने इस जबर्दस्त प्रदर्शन से उन्होंने दुनियाभर में अपने फैन बना लिए हैं। टॉप फिनिशर में शुमार किए जाने वाले आंद्रे रसल ने भी इस सीजन अपने ज्यादा उन पर भरोसा जताया। उनको टीम इंडिया का भविष्य का फिनिशर माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें: खिताबी जीत के बाद सोशल मीडिया पर छाए सुपर किंग्स, जडेजा बोले ये जीत माही भाई के नाम
3- तिलक वर्मा (Tilak Verma)
पिछले सीजन अपने बल्ले से प्रभावित करने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने इस सीजन भी अपना प्रभाव छोड़ा है। तिलक वर्मा ने इस सीजन 11 मैच 343 रन 42.88 के औसत और 164.11 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। लेकिन ये आंकड़े उनकी प्रतिभा और प्रदर्शन की सही तस्वीर बयां नहीं करते हैं। इस साल चोट के कारण कई मैच मिस करने वाले तिलक वर्मा ने कई इंपेक्टफुल पारियां खेलीं।
इंजरी के बावजूद उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कई शानदार उपयोगी पारियां खेलीं। तिलक के कई विश्व स्तरीय गेंदबाजों की भी इस दौरान जमकर धुनाई की। रवि शास्त्री सहित कई दिग्गज उन्हें टीम इंडिया में शामिल करने की मांग कर चुके हैं। उन्हें टीम इंडिया का भविष्य का सितारा माना जा रहा है और जल्द ही उनके टीम इंडिया के लिए खेलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
ये भी पढ़ें: 'ये रिटायरमेंट का बेस्ट टाइम है, लेकिन...', संन्यास पर Dhoni ने लगाया पूर्णविराम
4- जितेश शर्मा (Jitesh Sharma)
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा ने इस सीजन यूं तो कोई बड़ी पारी नहीं खेली मगर उन्होंने कई छोटी मगर महत्वपूर्ण कैमियो खेलीं। उनकी पारियां भले ही बड़ी न रहीं हों, मगर, मैच के नजरिए से इंपेक्टफुल थीं। जितेश ने इस सीजन 14 मैच खेलते हुए 309 रन 23.77 के औसत और 156.06 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बनाए। उनकी इन पारियों ने PBKS की कई जीतों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
खासकर MI के खिलाफ 27 रन की पारी जीत का आधार बनी। पिछले सीजन भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले जितेश ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। इसी कारण उन्हें एक बार टीम इंडिया में एंट्री का मौका भी मिल चुका है, लेकिन तब उनका डेब्यू नहीं हो सका था। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि उन्हें टी20 में डेब्यू का मौका जल्द ही मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 FINAL: फाइनल में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, धोनी-रायडू ने रचा इतिहास
5- आकाश मधवाल (Akash Madhwal)
इस सीजन गेंदबाजी मुंबई की टीम की कमजोर कड़ी बन गई थी, पीयूष चावला को छोड़कर कोई और गेंदबाज लय में नहीं दिख रहा था। टीम को बुमराह, आर्चर और झाय रिचर्डसन जैसे तेज गेंदबाजों की कमी खल रही थी। तभी उम्मीद की किरण बनकर उभरे आकाश मधवाल। उनके आने से मुंबई की गेंदबाजी में जान आ गई और इसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन के कारण टीम को नया यॉर्कर किंग मिल गया।
लखनऊ के खिलाफ उनके 5 रन पर 5 विकेट लेने के उनके यादगार स्पेल को कौन भूल सकता है। आकाश की स्किड होकर अंदर आती गेंदों ने सभी को इतना प्रभावित किया है कि हर कोई उनका फैन बन गया है। आकाश ने इस सीजन 8 मैच खेलते हुए 14 विकेट 8.58 की इकनोमी रेट के साथ लिए हैं। उनकी सटीक यॉर्कर के कारण उनके भविष्य में टीम इंडिया में खेलने की संभावना व्यक्त की जा रही है।