WPL 2025: बीसीसीआई द्वारा आयोजित की जाने वाली वीमेंस प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन काफी सफल रहा। 20 मुकाबलों के बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमों का खुलासा हुआ। दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में टॉप पर रहने के चलते लगातार तीसरी दफा फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।
वहीं एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को हराकर खिताबी मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर लिया। इस टूर्नामेंट में गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया। आगे इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में किन खिलाड़ियों का नाम दर्ज है।
WPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 (WPL 2025) के दौरान सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाली खिलाड़ियों की लिस्ट में पहला नंबर हेली मैथ्यूज का है। मुंबई इंडियंस की स्टार ऑलराउंडर ने 9 मैचों में 15.88 की बेहतरीन औसत के साथ 17 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 11.76 का रहा है। वहीं हेली की इकोनॉमी 8.10 की है। कुल तीन दफा हेली मैथ्यूज एक इनिंग में 3 विकेट चटकाने में सफल रहीं।
दूसरे पायदान पर मुंबई इंडियंस की ही स्पिनर अमेलिया केर मौजूद हैं। 9 मैचों में इस खिलाड़ी ने 16.37 के औसत के साथ 16 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान अमेलिया ने महज 7.93 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं। साथ ही मुंबई इंडियंस की प्लेयर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रन देकर 5 विकेट है।
आरसीबी की जॉर्जिया वारेहम का नंबर तीसरा है। 8 मैचों में उन्होंने 21.25 के औसत के साथ 12 विकेट अपनी झोली में डाले। गुजरात जायंट्स की काशवी गौतम ने 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए। उनकी इकोनॉमी सबसे बेहतर है। काशवी ने महज 6.45 की इकोनॉमी से रन दिए हैं। 11 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
डब्लूपीएल 2025 (WPL 2025) में लीडिंग विकेट टेकर की लिस्ट में पांचवें स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की शिखा पांडे हैं। 8 मैचों में मीडियम पेसर ने 11 विकेट अपने नाम किए। 14 रनों पर 2 विकेट उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस रही।
Read More Here: