सिर्फ एक सीजन में नजर आए CSK के ये 3 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं मिला मौका

कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा करने के बाद भी  सिर्फ एक सीजन खेल कर न सिर्फ चेन्नई की टीम से बल्कि आईपीएल से ही गायब हो गए। उनमें ये 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं।

New Update
csk team

image credit google

आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है, इसकी शुरुआत 31 मार्च से हो रही है। इस सीजन का पहला मैच आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक CSK और पिछ्ली चैंपियन गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। चेन्नई की टीम अब तक सबसे ज्यादा बार फाइनल खेली है। उसने 9 बार फाइनल में प्रवेश किया है, जिसमें से 4 बार उसे चैंपियन बनने में सफलता मिली है, जबकि 5 बार वो रनरअप रही है। 

CSK की सफलता का राज उसका अपने खिलाड़ियों पर विश्वास बनाए रखना है। सीएसके  की टीम जिस खिलाड़ी को चुनती है, उसे आसानी से नहीं छोड़ती। उस खिलाड़ी को लंबे समय अपना हिस्सा बनाए रखती है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा करने के बाद भी  सिर्फ एक सीजन खेल कर न सिर्फ चेन्नई की टीम से बल्कि आईपीएल से ही गायब हो गए। उनमें ये 3 खिलाड़ी भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ जहर उगलते नजर आए शाहिद अफरीदी, बोले- जालिम, जालिम होता है

1 - चमारा कपुगेदरा (chamara kapugedera)

kapugedera

श्रीलंका के पूर्व कप्तान रह चुके चमारा कपुगेदरा का आईपीएल करियर केवल ही सीजन तक सिमट कर रह गया था। 2008 में CSK की ओर से खेलने वाले कपुगेदरा का पहले आईपीएल सीजन में का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। कपुगेदरा ने 5 मैच खेले और केवल 16 रन ही बनाए। यही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 69.56 का रहा। गेंदबाजी में भी वो कोई विकेट नहीं ले सके। 

इसलिए उनके इस प्रदर्शन के कारण CSK ने उन्हें छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी, और उन्हें रिलीज कर दिया। इसके बाद इस श्रीलंकाई बल्लेबाज को किसी टीम ने नहीं खरीदा, और उन्हें फिर कभी आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। इस तरह उनका आईपीएल करियर सिर्फ एक एडिशन का ही रहा। हालांकि वो श्रीलंका के लिए 2017 तक क्रिकेट खेले थे। 

2 -  जस्टिन केम्प (Justin Cemp) 

justin kemp

साउथ अफ्रीका के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों में शुमार किए जाने वाले जस्टिन केम्प को 2010 में CSK ने बड़ी उम्मीदों के साथ टीम में लिया था। उन्हें उम्मीद थी कि केम्प उनके लिए अंतिम ओवरों में लंबे-लंबे हिट लगाएंगे, और उनकी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद किया करेंगे। उम्मीद सही भी थी, क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर वो ऐसा कर भी चुके थे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका,केम्प को जो मौके मिले वो उनका फायदा नहीं उठा सके। CSK के लिए उनका प्रदर्शन फीका रहा, और वो टीम की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। 

जस्टिन केम्प में 2010 के उस सीजन में कुल 5 मैच खेले। इनमें उन्हें 2 बार बल्लेबाजी करने का अवसर मिला, लेकिन वो केवल 26 रन ही बना सके। इसके अलावा उन्होने गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। नतीजा ये रहा कि आईपीएल का उनका पहला सीजन ही आखिरी सीजन भी साबित हुआ। इसके बाद उन्हें आईपीएल में खेलने का अवसर नहीं मिला, और उनका आईपीएल करियर सिर्फ एक सीजन तक ही सिमट कर रह गया।

3 - मखाया एंटिनी (Makhaya Ntini)

ntini

अपने समय के दुनिया के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक मखाया एंटिनी का नाम भी इस लिस्ट में होना चौंकाने वाली बात है, लेकिन ये सच है। साउथ अफ्रीका के खतरनाक गेंदबाज एंटिनी का आईपीएल करियर भी सिर्फ एक सीजन तक ही सिमट कर रह गया। वो आईपीएल का केवल एक ही एडिशन खेल सके। दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी कहर बरपाती गेंदों से थर्राने वाले मखाया एंटिनी का जादू इंटरनेशनल क्रिकेट में खूब चला, लेकिन आईपीएल में वो अपना जादू नहीं बिखेर पाए।  

CSK के लिए खेलते हुए उनके करियर के उस एकमात्र  सीजन में उनका प्रदर्शन साधारण रहा, और उन्होने 2008 के पहले आईपीएल में 9 मैक खेलते हुए 7 विकेट ही ले सके। इंटर्नेशनल क्रिकेट में उनकी इकनोमी काफी अच्छी हुआ करती थी, लेकिन आईपीएल में वो लगभग 7 रन की रही। उसके बाद वो फिर कभी भी आईपीएल का हिस्सा नहीं बन सके। ये उनका पहला और अंतिम आईपीएल साबित हुआ।

ये भी पढ़ें- 5 खिलाड़ी जो आगामी सीजन के बाद ले सकते हैं आईपीएल से संन्यास

Latest Stories