IPL 2023: इन टीमों ने कप्तान तो बदले पर नहीं बदली किस्मत! दिल्ली को तो जीत ही नसीब नहीं

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स एक मात्र ऐसी टीम है जिसे इस सीजन अब तक जीत नसीब नहीं हुई है। इस सीजन 4 फ्रेंचाइजी के कप्तान बदले।

KKR, DC, SRH, PBKS

KKR, DC, SRH, PBKS: Image Credit IPL/BCCI

New Update

IPL 2023: आईपीएल का 16वां सीजन इन दिनों भारत में खेला जा रहा है। टूर्नामेंट में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स एक मात्र ऐसी टीम है जिसे इस सीजन अब तक जीत नसीब नहीं हुई है। इस सीजन 4 फ्रेंचाइजी के कप्तान बदले। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन को, कोलकाता नाइटराइडर्स ने श्रेयस अय्यर की जगह नीतिश राणा को,  दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत की जगह डेविड वॉर्नर को और सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियसमन की जगह एडेन मार्करम को टीम की कप्तानी सौंपी है। वॉर्नर को छोड़कर अन्य तीन खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि नए कप्तानों ने अपनी फ्रेंचाइजी की कितनी किस्मत बदली है।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)

ऋषभ पंत एक्सीडेंट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए थे। ऐसे में डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी सौंपी गई। DC ने आईपीएल 2023 में अब तक 5 मुकाबले खेले और हर बार हार का मुंह ही देखना पड़ा है। इस सीजन सबसे पहले लखनऊ ने दिल्ली को 50 रन से हराया था। इसके बाद गुजरात ने 6 विकेट से, राजस्थान ने 57 रन से, मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से और आरसीबी ने 23 रन से मात दी। DC अपना छठा मैच आज केकेआर के खिलाफ होम ग्राउंड पर खेलेगी। 

David Warner 4
David Warner: Image Credit IPL/BCCI

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

हैदराबाद ने इस सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं। इसमें से उन्हें 2 में जीत मिली है तो वहीं 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन SRH के पहले मैच में भुवनेश्वर कुमार ने टीम की कमान संभाली थी। इसके बार मार्करम (Aiden Markram) की वापसी हुई। राजस्थान ने यह मैच 72 रन से जीता था। दूसरे मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। तीसरे और चौथे मुकाबले में SRH को जीत नसीब हुई। वहीं 5वें मैच में मुंबई ने उन्हें 14 रन से हराया। 

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders)

नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में नीतिश राणा (Nitish Rana) कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। केकेआर ने 16वें सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं और उन्हें दो में जीत मिली है। KKR ने आरसीबी को 81 रन से और गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हराया था। राणा की कप्तानी वाली टीम आज अपना छठा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

PBKS ने मयंक अग्रवाल की जगह शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को इस बार फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी सौंपी। धवन ने शुरुआती 4 मुकाबलों में पंजाब की कप्तानी की और और उन्हें 2 में जीत और 2 में हार का सामना करना पड़ा। 5वें मैच में सैम करन ने पंजाब की कमान संभाली और लखनऊ को 2 विकेट से हराया। पंजाब आज अपना छठा मैच आरसीबी के खिलाफ मोहली में खेल रही है।

Shikhar Dhawan 4
Shikhar Dhawan: Image Credit IPL/BCCI

ये भी पढ़ें: जीत के बाद बोले रोहित, Arjun Tendulkar तीन साल से टीम का हिस्सा हैं...

ये भी पढ़ें: लखनऊ के खिलाफ मिली हार के बाद सामने आया Sanju का रिएक्शन, बोले- खुश नहीं हूं

#kkr #srh #dc #pbks #david warner #shikhar dhawan #Aiden Markram #Nitish Rana #Punjab Kings #IPL 2023 #Sunrisers Hyderabad #kolkata knight riders #Delhi Capitals
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe