आईपीएल की काउंटडाउन शुरू हो चुकी है। 31 मार्च को इसका शुभारंभ हो जाएगा। पहले मैच में सीएसके और गुजरात टाइटन्स का आमना सामना होगा। लीग की हर टीम का प्रत्येक खिलाड़ी मैदान में उतर कर अपना जौहर दिखाना चाहेगा। लेकिन ये अवसर सभी खिलाड़ियों को नहीं मिलता है। उसके लिए कड़ी मेहनत और किस्मत की आवश्यकता होती है।
खेलने का अवसर नहीं मिलने के कारण कई खिलाड़ियों के हाथ मायूसी लगना तय है। उन्हें बैच पर ही समय बिताना पड़ सकता है। जो विदेशी प्लेयर जो इस सीजन शायद बेंच पर ही बैठे आए नजर आएंगे, उनमें ये 5 खिलाड़ी भी शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Kuldeep Yadav की कलाई का कमाल, कैरी को किया क्लीन बोल्ड
1- नूर अहमद
युवा अफगानी खिलाड़ी नूर अहमद एक चाइनमैन गेंदबाज हैं, जो बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। वो बीबीएल सहित दुनियाभर की कई लीगों का हिस्सा रह चुके हैं। इसलिए छोटी उम्र में ही उन्होने इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव एकत्रित कर लिया है। वो छोटी उम्र में ही अपनी प्र्तिभा के कारण अफगानिस्तान के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू भी कर चुके हैं।
उन्हें गुजरात टाइटन्स ने उनके बेस प्राइस 30 लाख रूपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया है। लेकिन टीम में पहले ही राशिद खान, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, मैथ्यू वेड, ओडिन स्मिथ जैसे काफी सारे विदेशी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं, उनकी उपस्थिति के कारण नूर अहमद के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह बनने की संभावना नजर नहीं आ रही है।
ये भी पढ़ें: 'तुम पर बहुत गर्व है...', सानिया के रिटायरमेंट पर आया शोएब मलिक का रिएक्शन, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
2- सिसांडा मगला
सिसांडा मगला इस बार CSK की टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में चांस मिलने की संभावना नहीं है। उनके बैंच पर ही बैठने की संभावना है। दरअसल सिसांडा मगला सीएसके की टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन स्टार खिलाड़ी काइली जैमिसन के इंजर्ड होने के बाद उनकी जगह सिसांडा को टीम में लिया गया है। सीएसके ने उन्हें उनके बेस प्राइस 50 लाख रूपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।
सिसांडा मगला दक्षिण अफ्रीका के एक खिलाड़ी हैं, जो हाल ही में समाप्त हुई दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में चैंपियन सनराइजर्स ईस्टन केप के लिए खेलते नजर आए थे। मगला को हालांकि इन्टरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है। उन्होने साउथ अफ्रीका के लिए केवल 5 वनडे और 4 टी20 मैच ही खेले हैं। लेकिन वो घरेलू क्रिकेट के काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं। इनमें उन्होने वनडे में 6 और टी20 में 3 विकेट किए थे।
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत को सीरीज जीत के लिए चाहिए 270 रन, पांड्या को 3 सफलता
3- फजल हक फारुकी
अफगानिस्तान के एक और युवा खिलाड़ी फजल हक फारुकी को भी इस सीजन बैच पर ही बैठकर सीजन बिताना पड़ सकता है। फजल हक को पिछले सीजन SRH की टीम ने अपना हिस्सा बनाया था। और इस बार भी वो टीम में शामिल हैं। उन्हें पिछले सीजन 3 मैचों में खेलने का अवसर भी मिला था, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नही रहा। हालांकि फारुकी के पास बीबीएल सहित दुनियाभर की कई लीगों में खेलने का अनुभव है।
हाल ही में पाकिस्तान की लीग पीएसएल में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद का टीम में कई दिग्गज विदेशी मौजूद होने के कारण कॉम्बीनेशन इस तरह का है, कि उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनती नजर नहीं आ रही। क्योंकि टीम में कप्तान मार्करम के अलावा हैरी ब्रुक, हेनरिक क्लासेन, मार्को जॉनसन, ग्लेन फिलिप्स, आदिल रशीद, अकिल हुसैन जैसे विदेशी सितारे शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: IPL vs WPL: जानें आईपीएल से कितने अलग हैं विमेंस प्रीमियर लीग के नियम, आप भी सोच में पड़ जाएंगे
4- दुआन जॉनसन
साउथ अफ्रीका के दुआन जॉनसन कॉ मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी का अभी इंटरनेशनल डेब्यू नही हुआ है। वो बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं, और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उन्हें MI कि टीम ने मात्र 20 लाख रूपये में खरीदा है। वो SRH के जाने माने गेंदबाज मार्को जॉनसन के जुड़वां भाई हैं।
दुआन जॉनसन कॉ इस सीजन डेब्यू करने का मौका मिल पाएगा, इसकी संभावना नजर नहीं आ रही है। मुंबई इंडियंस में हमेशा से स्टार खिलाड़ियों कि भरमार रही है, जिनमें विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होते हैं। 2018 में अपने घरेलू क्रिकेट कि शुरुआत करने वाले इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस कि प्लेइंग इलेवन में खेलने के अवसर नहीं नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: धोनी के साथ खेल चुके इस दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा खुलासा, बोले- IPL 2023 के बाद संन्यास ले लेंगे माही
5- नवीन उल हक
23 साल के नवीन उल हक को लखनऊ सुपर जायंटस की टीम ने अपना हिस्सा बनाया है। उन्हें लखनऊ की टीम ने उनकी बेस प्राइस 50 लाख रूपये में खरीदा था। नवीन उल हक अफगानिस्तान के अनुभवी गेंदबाज हैं, वो कई लीगों में खेल चुके है, लेकिन उनका आईपीएल में अभी तक डेब्यू नहीं हुआ है। इस बार वो आशा कर रहे हैं, कि शायद उन्हें डेब्यू का अवसर मिलेगा।
इस सीजन उनका ये सपना पूरा होने कि संभावना ज्यादा अच्छी नजर नहीं आ रही है। डेनियल सेम्स, स्टोइनिस, मार्क वुड, काइली मायर्स, निकोलस पूरन, डी कॉक और रोमरियों शेफर्ड जैसे विदेशी सितारों के होते हुए लगता यही है, कि शायद इस सीजन उन्हें बैच पर ही बैठना पड़ेगा। उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह बनती नहीं दिख रही।