आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा, जहां शुरू से ही यह टीम हर मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए संघर्ष करती नजर आई। एक बार फिर से टीम के लिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का सपना टूटता नजर आ रहा है। आईपीएल की सबसे सफल टीम में से एक चेन्नई सुपर किंग के इस वक्त 3 खिलाड़ी ने कप्तान धोनी के साथ बहुत बड़ी दगाबाजी की है जिन्हें रिलीज करने का वक्त आ गया है।

IPL 2025: रविचंद्रन अश्विन

IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में 10 साल बाद रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नई सुपर किंग के साथ जुड़ने का काम किया लेकिन वह अपने स्पिन से पुरानी वाली जादू नहीं दिखा पाए। इस सीजन 7 मैच में उन्हें केवल 5 विकेट मिला है जिसका असर टीम के प्रदर्शन पर साफ पड़ा। वहीं बल्लेबाजी में भी दो पारी में वह महज 12 रन का योगदान दे पाए जिस कारण टीम अब प्लेऑफ से काफी दूर जा चुकी है।

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी पर भरोसा जताते हुए इन्हें हर मैच (IPL 2025) की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता गया और हर बार वह टीम की उम्मीदों को तोड़ते रहे। धोनी ने इस खिलाड़ी पर जितना ज्यादा भरोसा जताया, उन्होंने उतना ही ज्यादा उन्हें निराश किया। इस खिलाड़ी ने इस सीजन 5 मैचो में 11 की बेहद खराब औसत से मात्र 55 रन बनाए हैं, जो किसी भी मैच में अपनी टीम के लिए अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए, जिस कारण धोनी सीएसके से उन्हें इस बार रिलीज कर सकते हैं।

डेवोन कॉन्वे

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे जो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं, इस सीजन उनके बल्ले में वह धार बिल्कुल नजर नहीं है। 3 मेच उन्हें खेलने का मौका मिला लेकिन एक मैच भी भी वह चल नहीं पाए और केवल 94 रन का योगदान देते नजर आए। यही वजह है कि अगले साल इस खिलाड़ी पर चेन्नई अपना एक पैसा भी बर्बाद नहीं करना चाहेगी।

Read Also:Asia Cup 2025 के लिए पाकिस्तान ने किया भारत आने से इनकार तो ये देश होगा पाकिस्तान की जगह टीम का हिस्सा

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।